CM बनने के बाद डॉ. मोहन यादव का रोड शो:उज्जैन शहर बैनर-पोस्टर से पटा;7km के रूट में करीब 2 हजार स्वागत मंच

Front-Page National

उज्जैन:-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में रोड शो कर रहे हैं। उनके स्वागत के लिए पूरा शहर बैनर-पोस्टर से पट गया है। दशहरा मैदान से छत्री चौक तक सात किलोमीटर के एरिया में करीब दो हजार से ज्यादा स्वागत मंच बनाए गए हैं। रोड शो गोपाल मंदिर पर खत्म होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रथ पर सवार हैं। रोड शो के रूट में लोग जगह-जगह उन पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे हैं।

इससे पहले 13 दिसंबर को सीएम डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उज्जैन आए थे। यहां उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया था। इसके बाद कार्यभार संभाला था। अब शनिवार को फिर अपने गृह शहर उज्जैन आए हैं।

रोड शो के दौरान टॉवर पर लगी आग

सीएम के रोड शो के दौरान आतिशबाजी के कारण फ्रीगंज स्थित टॉवर पर आग लग गई। जिसे दमकल की दो गाड़ियों ने बुझाया। सीएम का रोड शो रात करीब 9:30 बजे फ्रीगंज स्थित टॉवर पर पहुंचा। यहां उनका स्वागत किया गया। समर्थकों ने आतिशबाजी भी की। रथ के गुजरने के बाद भी आतिशबाजी जारी रही। इसी कारण टॉवर पर आग लग गई। हालांकि समय रहते दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

ये है करीब 7 किलोमीटर लंबे रोड शो का रूट

दशहरा मैदान, सुराना पैलेस, कंट्रोल रूम तिराहा, वर्षा झोन कॉर्नर,, फ्रीगंज गुरुद्वारा, निखार फैशन, शहीद पार्क, टॉवर चौक, तीनबत्ती चौराहा, सिंधी कॉलोनी चौराहा, शास्त्रीनगर ग्राउंड, विवेकानंद कॉलोनी, लोटी स्कूल चौराहा, धन्नालाल की चाल, फ्रीगंज ब्रिज, चामुण्डा माता चौराहा, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज, नईसड़क, कंठाल चौराहा, सराफा, गोपाल मंदिर पर समाप्त होगी।

रोड शो के दौरान रूट डायवर्ट

रोड शो के दौरान कोयला फाटक से चामुंडा माता चौराहे की ओर, इंदौर रोड दो तालाब से सिंधी कॉलोनी और नीलगंगा चौराहा से यातायात परिवर्तित रहेगा। इसी तरह, शहरी क्षेत्र में तेलीवाड़ा चौराहा से कंठाल चौराहे की ओर जाने वाला यातायात बियावानी रूट डायवर्ट रहेगा। शंकराचार्य से दानीगेट की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।