किशनगढ़:-अजमेर के किशनगढ़ में रोडवेज बस ने मां और दो बच्चों को चपेट में ले लिया। हादसे में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत में मां को यज्ञनारायण अस्पताल भेजा गया, यहां से उसे अजमेर रेफर किया गया। दो साल का छोटा बेटा मां की गोद में था। जो हादसे के समय बस के दूसरी साइड गिरने से बच गया। बच्चे को मां के साथ अजमेर भेजा गया है,वहीं बच्ची का शव यज्ञनारायण अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। हादसा शाम करीब 5.30 बजे हुआ।
एसएचओ घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि बस आबूरोड से जयपुर जा रही थी। शबाना (25) पत्नी हबीब अपनी बेटी माहिरा (3) और आयुष (2) दोनों बच्चों के साथ इसी बस में सोजत से बैठी थी। सोजत में शबाना का ससुराल था और वह किशनगढ़ उतरकर अराई जाने वाली थी। किशनगढ़ बस स्टैंड पर बस रूकने के बाद शबाना अपने दोनों के साथ उतर गई और बस स्टैंड से बाहर निकलकर अराई जाने के लिए वाहन देख रही थी। आयुष शबाना की गोद में था और माहिरा ने शबाना की अंगुली पकड़ रखी थी।
इसी बीच बस घूमकर आई और महिला और बच्चों को चपेट में लिया। बस के कंडक्टर साइड का पीछे का पहिया माहिरा के ऊपर से निकल गया। वहीं टक्कर से शबाना एक तरफ जा गिरी। बेटा गोद में होने के कारण दूसरी साइड गिर गया, जिससे वह बच गया। हादसे में माहिरा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शबाना गंभीर घायल हो गई। हादसा होते ही मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। मदनगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर तीनों को यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचाया। जहां बच्ची के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया। वहीं मां शबाना की हालत गंभीर होने के कारण उसे अजमेर रेफर किया गया। बेटे आयुष को भी मां के साथ अजमेर भेज दिया गया।
पुलिस ने शबाना के पीहर पक्ष जो कि अराई के पचीपला गांव में रहते है, उनको सूचना दी। साथ ही रोडवेज बस में सवार सभी यात्रियों को उतारकर बस को जब्त कर लिया। हादसा होने के बाद से बस का चालक और कंडक्टर मौके से भाग छूटे। उनके संबंध में पता किया जा रहा है।