जयपुर:-जयपुर में नाकाबपोश दो बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर DCM अजमेर रोड पर इंडियन ओवरसीज बैंक की ब्रांच लूट ली। लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए लुटेरों को बैंक में 16 मिनट का समय लगा। बदमाशों को तिजोरी की चाबी के लिए इतना समय बैंक में गुजारने पड़े। नकाबपोश बदमाश ब्रांच में एक-एक कर आने वाले 8 लोगों (कस्टमर और बैंक कर्मचारी) को हथियार के दम पर मारपीट कर बंधक बनाते रहे। तिजोरी की चाबियों के बारे में पूछकर धमकाते- अगर तुम्हारी दी सूचना गलत हुई तो अल्लाह कसम से सबको गोली मार देंगे। बैंक में असिस्टेंट मैनेजर तिजोरी की चाबी लेकर पहुंचे, उसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया।
बदमाश जल्दबाजी में तिजोरी में रखे 10.73 लाख, कस्टमर के 40 हजार और ब्रांच मैनेजर की सोने की चेन लूटकर सफाई कर्मचारी की बाइक से फरार हो गए। श्याम नगर थाना पुलिस ने बैंक लूट की सूचना पर शहरभर में नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। इस मामले में ब्रांच मैनेजर आकेड़ा डूंगर विश्वकर्मा निवासी सूर्यप्रकाश मीणा ने श्याम नगर थाने में बैंक लूट का मामला दर्ज करवाया है।
आखिर कैसे लूटा गया बैंक? पढ़िए पूरी कहानी…
सोमवार सुबह के 9:15 बजे
बैंक शाखा को क्लर्क सुरेश सैनी, सुमित निर्मल और सफाई कर्मचारी सौरभ ने खोली। तीनों कर्मचारी अपने-अपने काम में लग गए। सौरभ बैंक की सफाई करने में लगा था। आपस में बातचीत कर रहे थे। साथ ही अपनी-अपनी सीट पर बैठे थे। इन सब में करीब आधा घंटा बीत गया।
9:55 बजे आए बदमाश
दो नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे। सीधे बैंक के प्रतिबंधित क्षेत्र में चले गए। क्लर्क सुमित निर्मल ने उन्हें टोका। कहा- आप इस प्रतिबंधित क्षेत्र में कैसे आए हो? प्रतिक्रिया में उन्होंने पिस्तौल निकाली। दोनों बैंक कर्मचारियों सहित सफाई कर्मचारी से मारपीट की। सभी के मोबाइल, पर्स और गाड़ियों की चाबी छीन ली। छीने गए सामान को बैंक परिसर में फेंक दिया। तीनों को बैंक शाखा के रिकॉर्ड रूम में बंधक बना लिया।
दोनों बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों से पिस्तौल के दम पर तिजोरी की चाबी के बारे में पूछताछ की। धमकाने पर कर्मचारियों ने जवाब दिया कि चाबी उनके पास नहीं है। चाबी देने से इनकार करने पर बदमाशों ने धमकाया कि अगर तुम्हारी दी सूचना गलत हुई तो अल्लाह कसम से सबको गोली मार देंगे। इसके बाद हथियारबंद एक बदमाश बैंक के मेन गेट पर ब्रांच मैनेजर केबिन के पास छिपकर खड़ा हो गया।
सुबह करीब 10 बजे
बैंक के दूसरे क्लर्क गगन नागपाल बैंक में दाखिल हुए। छिपे हुए बदमाश ने गगन नागपाल के ब्रांच में घुसते ही हमला कर दिया। पिस्तौल के दम पर क्लर्क गगन को बंधक बनाकर तिजोरी की चाबियों के बारे में पूछा। घबराए गगन ने कहा कि हमें नुकसान मत पहुंचाओ। कैशियर की चाबी मेरे पास है। इसके बाद गगन नागपाल को सेफ रूम खोलने को कहा। बदमाशों को गगन ने बताया- सेफ रूम के लॉक की चाबी उनके पास नहीं है।
नकाबपोश बदमाशों ने गगन को धमकाया- तुम्हारी सूचना झूठ निकली तो सबको गोली मार देंगे। बदमाशों ने चाबी रखने वालों के नाम-पद के बारे में पूछा। उसे भी रिकॉर्ड रूम में सभी के साथ बंधक बना लिया। बैंक कर्मचारियों पर निगरानी के लिए एक बदमाश पिस्तौल लेकर रिकॉर्ड रूम के पास खड़ा हो गया। दूसरा बदमाश मेन गेट के पास खड़ा हो गया।
सुबह करीब 10:03 बजे
ब्रांच मैनजर सूर्यप्रकाश मीणा अपनी कार से पहुंचे। नकाबपोश बदमाशों ने बंधक कर्मचारियों से ब्रेजा गाड़ी से आने वाले के बारे में पूछा। कर्मचारियों ने बताया कि ब्रेजा गाड़ी से ब्रांच मैनेजर सूर्यप्रकाश मीणा आते हैं। बदमाशों ने पूछा कि तिजोरी की चाबी ब्रांच मैनेजर के पास है क्या? बैंक कर्मचारियों ने बताया कि तिजोरी की चाबी ब्रांच मैनेजर के पास नहीं है। बैंक में घुसते ही मेन गेट पर खड़े नकाबपोश बदमाश ने ब्रांच मैनेजर का हाथ पकड़ लिया। दूसरा बदमाश पिस्तौल को हवा में लहराते हुए आया। पिस्तौल के बट से ब्रांच मैनेजर की कनपटी पर हमला किया। ब्रांच मैनेजर से मारपीट करते हुए बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली। मोबाइल व बैग छीन कर बैंक परिसर में फेंक दिया। उन्हें भी रिकॉर्ड रूम में ले जाकर बंधक बना लिया।
10:05 बजे
असिस्टेंट मैनेजर पूर्वा शर्मा ब्रांच में आईं। नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें डरा-धमकाकर बैग व मोबाइल छीनकर बैंक परिसर में फेंक दिया। उन्हें भी रिकॉर्ड रूम में बंधक बना दिया।
सुबह 10:06 बजे
असिस्टेंट मैनेजर (तिजोरी चाबी धारक) श्रीकांत भारद्वाज आए। बदमाशों ने हथियार के दम पर उनसे मारपीट की। उनका भी बैग और मोबाइल छीनकर बैंक परिसर में फेंक दिया। सहायक प्रबंधक श्रीकांत भारद्वाज को पिस्तौल के दम पर सेफ रूम खोलने के लिए ले गए। सेफ रूम खुलवाने के बाद तिजोरी खोलने के लिए बोला। पिस्तौल के दम पर श्रीकांत भारद्वाज ने तिजोरी खोल दी। बदमाशों ने तिजोरी में सामने रखा कैश (10 लाख 73 हजार 562 रुपए) श्रीकांत से अपने बैग में डलवाया। उसके बाद दूसरी तिजोरियों को खोलने के लिए कहा। श्रीकांत ने उसमें बैंक डॉक्यूमेंट होना बताया। इसके बाद नकाबपोश ने गगन नागपाल से पूछा तो उन्होंने भी डॉक्यूमेंट होने की बात कही। इसके बाद श्रीकांत भारद्वाज व गगन नागपाल को सेफ रूम में बंद कर दिया। बैंक के अन्य कर्मचारियों को रिकॉर्ड रूम से निकाल कर सेफ रूम में बंधक बना दिया।
सुबह 10:09 बजे
एक कस्टमर विनोद कुमावत बैंक में कैश जमा करवाने आया। उसके ब्रांच में घुसते ही बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर 40 हजार रुपए लूट कर उसे टॉयलेट में बंद कर दिया।
सुबह 10:11 बजे
बैंक से कुल 11 लाख 13 हजार 562 रुपए लूट कर बैंक से फरार हो गए। जाते समय बैंक के सफाई कर्मचारी की बाइक से भाग निकले। इसके बाद बैंक कर्मचारी सेफ रूम से किसी तरह निकले और पुलिस को सूचना दी।
16 मिनट में बैंक लूट कर भागे
बैंक लूट की सूचना पर श्याम नगर थाना पुलिस ने तुरंत शहरभर में नाकाबंदी करवाई। पुलिस के आला अधिकारी सूचना मिलते ही बैंक जा पहुंचे। बैंक परिसर में लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर नकाबपोश बदमाशों की करतूत कैद मिली। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
लूटी गई कर्मचारी की बाइक मिली
SHO (श्याम नगर) धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि होली त्योहार होने के बाद भी पुलिस की टीमें बैंक लुटेरों की तलाश में जुटी हैं। होटल-धर्मशालाओं को चेक किया जा रहा है। वहां के फुटेज चेक कर रहे हैं। संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। बैंक लूट कर भागे बदमाशों का पीछा करती पुलिस टीम कमला नेहरू नगर पुलिया तक पहुंची। होटल हाईवे किंग के पास एक गली से बैंक के सफाई कर्मचारी की लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई है।