आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। यह वानखेड़े स्टेडियम पर बेंगलुरु की 10 साल बाद पहली जीत है। इससे पहले टीम ने यहां आखिरी बार 2015 में जीत दर्ज की थी।
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। RCB ने विराट कोहली (67 रन) और कप्तान रजत पाटीदार (64 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन बनाए। अंतिम ओवरों में जितेश शर्मा की तूफानी नाबाद पारी (40 रन, 2 चौके और 4 छक्के) ने स्कोर को मजबूत किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत धीमी रही, लेकिन तिलक वर्मा (56 रन) और हार्दिक पंड्या (42 रन) ने 34 गेंदों में 89 रनों की साझेदारी कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा। हालांकि दोनों के आउट होते ही मुंबई की उम्मीदें भी टूट गईं और टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी।
बेंगलुरु की ओर से क्रुणाल पंड्या ने 4 विकेट लिए, जबकि यश दयाल और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले।
पॉइंट्स टेबल में बदलाव
RCB ने अपने चार में से तीसरा मुकाबला जीतकर 6 अंक हासिल किए हैं और अब तीसरे स्थान पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी हार रही और टीम 5 में से 4 मुकाबले गंवाकर सिर्फ 2 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है।
टीमों की प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।
इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा।