रॉयल ज्वेलरी शो;17 से 19 फरवरी 2023 तक बी.एम.बिरला ऑडिटोरियम में

Jaipur Rajasthan

एस.जी.एम. कम्युनिकेशन और सिक्योर ग्लोबल लॉजिस्टिक के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर शहर के मध्य में प्रदेशवासियों के लिए एक अनूठा प्रयास के रुप में आयोजित किया जा रहा है रॉयल ज्वेलरी शो। एसजीएम कम्युनिकेशन्‌स के श्री गोकुल माहेश्वरी बताते हैं कि 17-18 और 19 फरवरी को बी.एम.बिरला ऑडिटोरियम में रॉयल ज्वेलरी शो के ज़रिये विभिन्न नामी ज्वेलर्स की अद्‌भुत कारीगरी और उत्तम आभूषण को एकसाथ एक ही छत के निचे प्रदर्शित करना है जिससे शहरवासियों को अपनी पसंद के शानदार गहनों के विकल्प उपलब्ध कराये जा सकें।
सिक्योर ग्लोबल लॉजिस्टिक के श्री रमेश मनिहार ने आगे बताया कि शो में डायमंड, कुदंन-मीना, गोल्ड, कलर स्टोन के नायाब गहनों के साथ देश के प्रतिष्ठित आभूषण निर्माताओं की भागीदारी होगी। रॉयल ज्वेलरी शो के सभी आगंतुकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है जिसमें सभी को रत्न और आभूषण उद्योग की पेशकश के बारे में नवीनतम और बेहतरीन सामग्री देखने का अवसर मिलेगा.

अपने आप में अनूठे और अद्‌भुत शो में मोतीसन्स ज्वेलर्स, विनायका ज्वेलरी, जेकेजे ज्वेलर्स (एम.आई.रोड), माधुरी जेम्स, इम्पिरियल, पी.आर. संस, एस.आर. ज्वेलरीक, निखार, अर्शिया, RAUR, माध्यम, एस.के.जे., एमबीजे संस, सूर्यवंशी, एसपीके, राज जेम्स, सुमंगलम ज्वेलर्स, अक्षय जेम्स एण्ड ज्वेल्स सुनिल ज्वेलर्स जैसे आभूषण उद्योग के प्रसिद्ध नाम रॉयल ज्वेलरी शो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करा चुके हैं। रॉयल ज्वेलरी शो में अपनी उपिस्थिति दर्ज करने के लिए आप WWW.RJSJAIPUR.COM पर मुफ्त रजिस्ट्रेशन करा कर असुविधा से बचा कर रॉयल ज्वेलरी शो को बड़े ही सुकुन के साथ अनुभव किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *