आरपीएससी सदस्य कटारा ने ₹ 60 लाख बेचा था पेपर, कोर्ट ने 29 अप्रैल तक एसओजी को दिया रिमांड पर

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक मामले में एसओजी ने बुधवार को खुलासा करते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा ने ही पिपली किया था। कटारा ने उपाचार्य शेर सिंह मीणा को ₹ 60 लाख में पेपर बेचा था और शेर सिंह मीणा ने ₹ 80 लाख पेपर भूपेंद्र सारण को दिया था। एसओजी दावा कर रही है कि  शीघ्र सुरेश दादा को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

एसओजी  एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी परीक्षा केंद्र से पेपर नहीं हुआ है बल्कि आरपीएससी सही पेपर लीक हुआ इसी आधार पर जांच की जा रही थी और अब यह सही भी निकली है। गिरफ्तार आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल खटारा,भतीजे विजय दामोर और ड्राइवर गोपाल  को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था और कोर्ट ने  तीनों को 29 अप्रैल तक रिमांड पर दिया गया है।  एसओजी जांच कर सारी स्थितियों को उजागर करने का प्रयास कर रही है।