आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर ने पूजा छाबड़ा को अनशन समाप्त कराने के लिए मनाया,सीएम गहलोत ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-एसएमएस अस्पताल, जयपुर के सुपर स्पेशिएलिटी वार्ड में भर्ती शराबबंदी की मांग को लेकर आन्दोलनरत समाजिक कार्यकर्ता पूजा छाबड़ा को शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मनाकर  अनशन तुड़वाने में कामयाबी हासिल कर ली है।  

सीएम गहलोत के खास माने जाने वाले राजस्थान पर्यटक विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर ने इस मामले में पूजा छाबड़ा  और उनके समर्थित लोगों से बातचीत कर इस बात के लिए राजी कर लिया कि सीएम गहलोतउनकी बातों पर गंभीरता से विचार करेंगे और भविष्य में कुछ कठोर निर्णय भी किए जाएंगे। अनशन के बाद तबीयत खराब होने के बाद उन्हें  एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया हुआ था। वे अनशन पर थी और उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी ऐसे में सीएम गहलोत ने किसी तरह से पूजा छाबड़ा छाबड़ा तो जूस पिलाकर समाप्त कर लिया है। 

उल्लेखनीय है कि  उनके ससुर और पूर्व विधायक स्वर्गीय प्रवीण छाबड़ा शराब के बढ़ते रवैया के खिलाफ अनशन करते हुए शहीद हो गए थे। उस समय शासन में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे थी । इस मामले को लेकर काफी समय तक आंदोलन भी चला था। अब पूजा छाबड़ा ने उस आंदोलन को अपनाते हुए अपना संघर्ष प्रदेश में जारी रखा हुआ है। उनका भी सपना है कि वह विधायक का चुनाव लड़े और जनप्रतिनिधि रूप में बंद कराएं। अब यहां प्रश्न यह उठता है कि क्या पूजा छाबड़ा को भविष्य में कांग्रेस के टिकट देने के लिए कोई आश्वासन दिया गया है क्या ! लेकिन यह बात सही है कि सीएम गहलोत ने अपने हनुमान कहे जाने वाले आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर के माध्यम से इस विवाद पर काबू पा लिया है।