आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने अजमेर व्यापारी संघ के साथिया संवाद:कांग्रेस सरकार रिपीट होने पर कोटा मॉडल की तरह होगा अजमेर का विकास-राठौड़

Ajmer Politics Rajasthan

अजमेर:-अजमेर गंज स्थित  होटल रीगल में सोमवार को  मुख्यअतिथि आरटीडीसी के चेयरमेन धर्मेन्द्र राठौड ने  अजमेर व्यापारिक महासंघ के तत्वावधान में व्यापारियों से संवाद किया और व्यापारियो की समस्याओं की सुनवाई कर उनका समाधान किया। 

महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने  नगर निगम की ओर से वसूले जा रहे यूजर चार्ज को बंद करने, मार्टिनडल ब्रिज के नीचे बंद किए रास्ते को खुलवाने और एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग का ठेका निरस्त करवाने की मांग पूरी करने पर चेयरमैन राठौड़ का गर्म जोशी से स्वागत किया। 

आरटीडीसी चेयरमैन  राठौड़ ने व्यापारियों को कहा कि  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में हमारी सरकार रिपीट होगी।  हमारा संकल्प है कि कोटा मॉडल की तर्ज पर अजमेर का विकास होगा।   उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले यही काम होगा कि कोटा की तर्ज पर अजमेर को बनाना है। उन्होंने कहा कि अजमेर का फ्यूचर बहुत ब्राइट है। पुष्कर और अजमेर का विकास प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने होटल को इंडस्ट्रीज का दर्जा दिया, जिससे होटल संचालकों और टूरिज्म को बहुत फायदा हुआ है। 

उन्होंने कहा कि मैंने आरटीडीसी चेयरमैन होने के नाते टूरिज्म में कई नवाचार किए है।  चेयरमैन राठौड़ ने व्यापारियों की ओर से दिए ज्ञापन की मांगो पर ठोस कदम उठाने का भरोसा दिया।  पूर्व विधायक डॉ. श्री गोपाल बाहेती ने सीएम गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाई और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान का भरोसा दिया। 

अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक रमेश लालवानी ने बताया  कि आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने व्यापारियों को यूजर चार्ज को बंद करवकर,  मार्टिंडल ब्रिज के नीचे रास्ते को खुलवाकर और  एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग का ठेका निरस्त करवाने के लिए के लिए अहम कदम उठाए और व्यापारियों को राहत प्रदान की है। 

अजमेर व्यापारिक महासंघ ने होटल व्यवसायियों, नगर निगम के किरायादारो की लीज बढ़ाने, रिंग रोड बनाने, नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाने और अजमेर डेयरी फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा करने सहित 18  सूत्री मांगो का चेयरमैन राठौड़ को ज्ञापन दिया।  

महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने की। संवाद कार्यक्रम में महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मानमल गोयल,  जोधा टेकचन्दानी, ,सागर मीणा, राजेंद्र निर्वाण,  हरीश अगणनी, चंदर लखीसरानी, आदि महासंघ से जुड़े मौजूद रहे । इनके अलावा पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नोरत गुर्जर, सैम  डेविडसन, सुमित मित्तल सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।