अजमेर:-आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने ग्राम पंचायत नांद के लेसवा में शनिवार कोअजमेर विद्युत वितरण निगम के 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास किया और चिरंजीवी योजना के तहत 104 एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि ग्राम पंचायत नांद व गांव लेसवा में जितने वादे किए, उससे ज्यादा काम किए। उन्होंने कहा कि राजनीति में आगे बढ़ने व जनता पर राज करने के लिए जनता के प्रति अच्छा भाव होना चाहिए और राजनीति में कभी भी शत्रुता नहीं रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनेताओं को विकास पर कंपटीशन करना चाहिए और बदले की भावना से राजनीति नहीं करनी चाहिए।
इस मौके पर पुष्कर से भाजपा विधायक सुरेश रावत, पूर्व विधायक डॉ. श्री गोपाल बाहेती, प्रधान पति अर्जुन सिंह और युवा नेता शिवराज सिंह पलाड़ा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मझेवला, सरपंच विष्णु सिंह राठौड़, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष छोटू सिंह रावत, पार्षद नोरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, हेमंत जोधा, एमडी एसएन निर्वाण, सीएमएचओ अनुज पिंगोलिया आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने राठौड़ का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।