बिपरजायॅ तूफान की बारिश से हुए नुकसान से आरटीडीसी चैयरमैन राठौड ने लिया शहर का जायजा जयपुर से सीधे पहुंचे घूघरा घाटी कच्ची बस्ती अजमेर बिपरजायँ तूफान अचानक हुई तेज बरसात

Ajmer Rajasthan

अजमेर:-अजमेर बिपरजायँ तूफान अचानक हुई तेज बरसात से हुए आमजन को हुए नुकसान का जायजा लेने सोमवार को आरटीडीसी चैयरमैन धमेन्द्र राठौड जयपुर से सीधे  घूघरा घाटी पर स्थित कच्ची बस्ती वार्ड 62 में पहुंचे। उन्होंने रविवार को क्षतिग्रस्त निर्माणधीन मकान का जायजा लिया। मकान गिरने से एक वैन और दोपहिया वाहन मलबे में दब गए थे । 

बारिश में भीगते हुए आरटीडीसी चैयरमैन धमैन्द्र राठौड ने मकान मालिक किशोर सिंह और वैन और बाईक के मालिक बात कर कहा कि प्रशासन आपके साथ है आपको हर सम्भव राहत प्रदान की जाएगी। आरटीडीसी चैयरमैन राठौड ने वार्ड पार्षद नरेन्द्र तुनवाल को कहा कि शीघ्र ही इन परिवारों को आर्थिक सहायता के लिए जरूरी कदम  उठाएं जाए।

वही घुघरा घाटी निवासी किशनलाल सैनी और बस्तीवासियों  ने आरटीडीसी चैयरमैन धमैन्द्र राठौड से कच्ची बस्ती की स्थिति के बारे में बताया जहाँ सड़के और नालियाँ की नंबर मरम्मत कराने का आग्रह किया । आरटीडीसी के चेयरमैन राठौड़ ने आश्वस्त किया कि वे पीड़ितों की मदद कराएंगे।

बस्तीवासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ कर महगाई राहत केम्पों में मिलने वाली योजनाएँ के बारे आरटीडीसी चैयरमैन राठौड को धन्यवाद दिया। आरटीडीसी चैयरमैन राठौड़ ने स्थानीय कच्ची बस्ती के लोगो की समस्याओं की जानकारी ली और वार्ड  के निर्दलीय पार्षद  नरेन्द्र तुनवाल ने कहा कि प्रशासन  शीघ्र गरीबों लोगों को पट्टे जारी कराए जाएं और एक और पानी की टंकी का निर्माण करवाया जाए। जिससे क्षैत्र में पीने के पानी की समस्या का समाधान हो सके।

इस मौके पर शहर कांग्रेस के निर्वतमान महासचिव पार्षद नौरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता पार्षद दौपदी कोली, युवा नेता कुलदीप,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द अग्रवाल, वाहिद खान, राजेश ओझा, युनूस खान , कांग्रेस ब्लाक मंडल अध्यक्ष गणेश चौहान, आरिफ खान, पंकज छोटवानी,  किशनलाल सैनी, मदन तेली,  सहित कच्ची बस्ती की कई महिलाएँ आमजन मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि घूघरा घाटी डेयरी वाली गली निवासी किशोर सिंह राणावत का मकान रविवार को गिर गया। मकान का मलबा देख मालिक किशोर सिंह गश खाकर गिर गया। वही वैन सचालंक राजेश की वैन और बाईक  क्षतिग्रस्त हो गई।  सूचना पर वार्ड 62 के क्षेत्रीय पार्षद नरेन्द्र तूनवाल मौके पर पहुंचे। जिन्होंने  नगर निगम से एक्सईएन अखिल गोयल और एईएन ललित मोहन भी मौके पर बुलाकर स्थिति का जायजा लिया।