राजस्थान विधानसभा में हंगामा,कांग्रेस का वॉकआउट

Front-Page Jaipur Rajasthan

राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को बिजली से जुड़ा पूरक सवाल पूछने की अनुमति नहीं मिली। इस पर कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट कर दिया।
स्पीकर ने कहा कि जूली को पहले ही दो पूरक सवाल पूछने दिए जा चुके हैं। तीखी बहस के बीच स्पीकर ने सख्त लहजे में कहा- “मैं जितना सहयोग कर रहा हूं, आप सिर चढ़ रहे हैं। मजबूर मत करो।”
आज बजट सत्र के आख़िरी दिन तीन अहम बिल पास होंगे, जिनमें 45 पुराने कानून खत्म करने, कोचिंग सेंटर्स नियंत्रण और शहरी विकास प्राधिकरण संशोधन से जुड़े बिल शामिल हैं।