राजस्थान के झूंझुनूं जिले में सोसायटी चुनाव स्थगित, निर्वाचन अधिकारी पर गड़बड़ी के आरोप-ग्रामीणों का हंगामा- प्रदर्शन- पुलिस बुलानी पड़ी

Rajasthan-Others

झूंझुनूं-

जिले के ढाणियां भोड़की पंचायत में सोसायटी के चुनाव स्थगित कर दिए गए है। शुक्रवार देर शाम तक यहां हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। निर्वाचन अधिकारी पर गड़बड़ी के आरोप लगे जिसके चलते हंगामा प्रदर्शन शुरू हो गया जो रात तक जारी रहा। यहां तक की पुलिस बुलानी पड़ी। आखिरकार जिला मुख्यालय से पहुंचे अफसरों ने चुनाव स्थगित की घोषणा की। निर्वाचन अधिकारी प्रभुदयाल के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर यह हाई वॉल्टेज ड्रामा रुका।
जानकारी के अनुसार यहाँ सदस्य चुनाव के आवेदन निरस्त करने पर हंगामा हो गया है। पूर्व सरपंच शिवराम गोदारा व गणेश गुप्ता ने बताया कि 3 दिसम्बर को होने वाले सोसायटी चुनाव के लिए शुक्रवार को सभी 12 वार्डों से 28 आवेदन लगाए गए। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्वाचन मंडल ने 12 वार्डों में से 7 वार्डों के 15 आवेदन गलत तरीके से निरस्त कर दिए। निर्वाचन मंडल ने आवेदन में अधूरे दस्तावेजों का हवाला देते हुए आवेदनों को निरस्त कर दिए, जबकि उन्होंने फार्म में सभी दस्तावेज लगाए थे। निर्वाचन अधिकारी प्रभुदयाल पर आवेदन फार्म में से दस्तावेज निकालकर फार्म निरस्त के आरोप लगे और सैकड़ों लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। निर्वाचन मंडल का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। दौरान भाजपा नेता पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी भी वहां पहुंचे। मामले की सूचना पर गुढ़ागौड़जी एसएचओ वीरसिंह गुर्जर भी मय जाब्ते के वहां पहुंचे। आक्रोशित भीड़ को शांत कराया तथा निर्वाचन मंडल के अधिकारी प्रभुदयाल से बातचीत की। शाम होते होते होते ग्रामीणों का गुस्सा देखते हुए
सूचना पाकर इकाई रिटर्निंग अधिकारी एवं उप रजिस्ट्रार झुंझुनू संजीव शर्मा, झुंझुनू केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक दीपक बेरवाल, सहकारी भूमि विकास बैंक के सचिव एवं उदयपुरवाटी तहसील के चुनाव पर्यवेक्षक कैलाश चंद्र सैनी भी मौके पर पहुंचे। इन्होंने आश्वासन दिया कि निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे।
ग्रामीणों की मांग पर निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखने व चुनाव तीसरे चरण में 10 दिसम्बर के बाद फिर से कराने की बात पर ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर प्रहलाद गिल,सुरेश गिल,राकेश डूडी,मोहन डूडी,भगवान सिंह गढ़वाल,सुभाष गोदारा,किशोर मेघवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *