जयपुर में ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ का आयोजन,मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Jaipur Rajasthan

राजस्थान सरकार के एक वर्ष के सफल कार्यकाल की वर्षगांठ के अवसर पर जयपुर में सोमवार को ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ अमर जवान ज्योति से किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल का मकसद राजस्थान को 2047 तक विकसित राज्य बनाने के विजन की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में सरकार की नई पहलों को रेखांकित किया। शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं को प्रेरित करने और सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।

इस मौके पर खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह और भाजपा विधायक गोपाल शर्मा भी मौजूद थे।