सचिन पायलट आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर , जनसभाओं में पायलट ने गहलोत सरकार की योजनाओं का हवाला देकर कांगेस के लिए वोट मांगे

Himachal Elections 2022 National Politics

शिमला : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहे। पायलट ने विभिन्न जनसभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस के लिए वोट मांगे। खास बात यह थी कि पायलट ने गहलोत सरकार की योजनाओं का हवाला देकर हिमाचल के लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में जब हमारी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट की मीटिंग में पुरानी पेंशन योजना लागू करके दिखाई। हमारी सरकार जहां भी है हमनें पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया। जयराम ठाकुर सरकार ने पांच साल में भी पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं किया। बीजेपी वाले फंस गए। हां बोले तो मरे। ना बोले तो मरे। हां बोल दिया तो यूपी में लागू करना पड़ेगा। दिल्ली में लागू करना पड़ेगा। गुजरात में चुनाव है, वहां भी लागू करना पड़ेगा। पायलट ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वह भूमि है जहां से निकले लोग देश की सुरक्षा कर रहे हैं। रिटायर्ड फौजी है, उनकी मदद कांग्रेस करना चाहती है। लेकिन बीजेपी ने नई स्कीम निकाली है।

https://twitter.com/SachinPilot/status/1589648632705593345/photo/1

अग्निवीर योजना कि गिनाई खामियां

सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी एक अग्निवीर नामक योजना लाई है। बीजेपी फौज के पूरे ढांचे को हमेशा बदलान चाहते हैं। 4 साल नौकरी कराओं और चलता करो। ढ़ाई-तीन साल नौकरी करने वाला युवक क्यों अपनी जान न्यौछावर करेगा। पायलट ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। इसलिए रोज प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को आना पड़ रहा है। पीएम कहते है प्रत्याशी मत देखों। फूल देखों। आपने प्रत्याशी उतार रखे हैं, तो जनता देखेगी। बीजेपी ने कहा कि हम किसान की आय दुगुनी करेंगे। लेकिन किसानों की आय दुगुनी नहीं हुई है। सेब उगाने वालों की आमदनी दुगुनी नहीं हुई। पीएम ने कालाधन लाने का वादा किया था। खातों में डालने की बात कही थी। पायलट ने कहा कि नोटबंदी कर देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया। जब ये लोग विपक्ष में थे तो जीएसटी का विरोध करते थे। नए-नए स्लैब डालकर महंगाई बढ़ा रहे है।

सचिन पायलट ने कहा कि मैं कई दिनों से हिमाचल प्रदेश में चुनावी दौरे कर रहा हूं। मैंने देखा है कि यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ असंतोष है। पांच साल पहले बीजेपी की सरकार बनी। पांच साल पहले दिल्ली में बीजेपी का सरकार बनी। लेकिन डबल इंजन की सरकार ने काम नहीं किए। केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है, लेकिन जो वादें किए, उन्हें पूरा करने की कोशिश भी नहीं की। पायलट ने कहा कि सारे काम करना संभव नहीं है, लेकिन आप कोशिश करों, ईमानदारी से करों तो काम संभव है। जयराम ठाकुर के शासन में पेपर लीक हुए। भ्रष्टाचार हुआ। बीजेपी अपना संकल्प पत्र निकाल रही है। बीजेपी को पांच साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *