सचिन पायलट नई पार्टी नहीं बना रहे,यह केवल अफवाह है,राजस्थान में पार्टी एक साथ चुनाव लड़कर जीतेगी:केसी वेणुगोपाल

National

कांग्रेस के संगठन  महासचिव केसी वेणुगोपाल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सचिन पायलट कोई नई पार्टी नहीं बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक कोरी अफवाह है उनका कहना था कि सचिन पायलट से लगातार बातचीत हो रही है ऐसे में यह कैसे कहा जा सकता है कि वह पार्टी अलग बना रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पार्टी एकता के साथ चुनाव लड़ेगी और फिर से सरकार बनाएं।

कॉन्ग्रेस पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से बातचीत के बाद उनसे संपर्क नियमित बना हुआ है। बातचीत हो रही है ऐसे में कोई क्या कहे उसे हमें कोई लेना देना नहीं है। सचिन पायलट की मांगों को लेकर भी निर्णय केंद्रीय नेतृत्व स्तर पर ही किया जाना है। निश्चित तौर पर सीएम गहलोत कुछ चीजें बता कर यह कह रहे हैं कि मांग पूरी करना संभव नहीं है। लेकिन कुछ मांगों को लेकर वे शीघ्र कार्रवाई कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि 11 जून को स्वर्गीय राजेश पायलट उनके पिता की पुण्यतिथि है। सचिन पायलट 11 जून को बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं और यह संदेश दे सकते कि आज भी पूर्वी राजस्थान में उनके साथ लोग जुड़े हुए हैं। उनकी पिता की मूर्ति का अनावरण भी होना है इस अनावरण समारोह में निश्चित तौर पर विधायक, मंत्री, निगम बोर्ड के अध्यक्ष और पार्टी के पदाधिकारी पहुंचने की संभावना है।