जयपुर। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पिछले 8 दिन में दूसरी बार कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के काफी देर तक चर्चा हुई। लेकिन, पायलट ने विस्तृत चर्चा के लिए खड़गे से समय मांगा। जिस पर खड़गे ने गुजरात दौरे के बाद फिर से सचिन पायलट को मिलने का समय दिया है। सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं ने राजस्थान की राजनीतिक स्थिति और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर चर्चा की।
जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट ने गुरुवार को मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक चर्चा हुई। लेकिन, सचिन पायलट ने विस्तृत चर्चा के लिए खड़गे से समय मांगा। जिस पर खड़गे ने कहा कि अभी मैं गुजरात जा रहा हूं। वापस लौटने के बाद देखते है। ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या गुजरात दौरे से लौटने के बाद खड़गे सचिन पायलट से मुलाकात करेंगे या नहीं। यह तो खैर वक्त ही बताएगा।
पायलट बोले-पार्टी को और मजबूत करने का दिया आश्वासन
खड़गे से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है। साथ ही आगे आने वाली तमाम चुनौतियों से उनके नेतृत्व में हम कैसे मिलकर काम करेंगे और कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करेंगे। इसके लिए खड़गे को आश्वासन दिया है। खड़गे के पास राजनीति में अच्छा अनुभव है और उनके नेतृत्व में हम कांग्रेस को संगठित करके और मजबूती देने का काम करेंगे। इसका खड़गे को आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का देशभर में मजबूत संदेश गया है और आने वाले समय में इसका फायदा पार्टी को जरूर मिलेगा।