पायलट चले वसुंधरा राजे की राह , आज से 5 जिलों में करेंगे सभाएं , संगठन ने साधी चुप्पी

Jaipur Politics Rajasthan

जयपुर : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज से पांच जिलों के दौरे पर है। शुरुआत नागौर जिले से होगी। पायलट अपने दौरे के दौरान जनसभाएं करेंगे। आमजन और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। पायलट के दौरे को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। पायलट राहुल गांधी ने राहुल गांधी से मिलने के बाद दौरे का कार्यक्रम बनाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पायलट आलाकमान की अनुमति के बाद ही जनसभाएं कर रहे हैं। हालांकि, प्रदेश कांग्रेस कमेटी पायलट के दौरे को लेकर चुप्पी साधे हुए है। पायलट आज नागौर के परबतसर में होने वाली जनसभा के साथ करने जा रहे हैं, जहां पायलट राजस्थान की जनता से सीधे संवाद करेंगे।

16 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक सचिन पायलट प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आम सभा और छात्र संवाद के जरिए राजस्थान के लोगों की नब्ज टटोलेंगे। माना जा रहा है कि इन सभाओं में आने वाली भीड़ के जरिए आलाकमान को जनता में अपनी पकड़ भी दिखाएंगे। 16 जनवरी को पायलट नागौर के परबतसर, 17 जनवरी को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा, 18 जनवरी को झुंझुनू के गुड़ा, 19 जनवरी को पाली के बाली में सादड़ी में जनसभा करेंगे।  20 जनवरी को जयपुर में सचिन पायलट का महाराज कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के उद्धाटन के साथ ही युवाओं से संवाद का कार्यक्रम है। ऐसे में 5 दिनों में सचिन पायलट 5 जिलों में अपनी ताकत दिखाते नजर आएंगे। जिनमें नागौर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, पाली और जयपुर शामिल है। लेकिन पायलट ने इन 5 जिलों के जरिए राजस्थान के 7 में से 4 संभाग भी कवर कर लिए हैं। जिनमें जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और अजमेर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *