सचिन आज कोटा – झालावाड़ दौरे पर, गहलोत कैंप के विधायकों का क्या होगा रुख ?

Kota Politics Rajasthan Trending Uncategorized

Jaipur : सचिन पायलट पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के गढ़ हाड़ौती अंचल से दौरे की शुरुआत करेंगे। सबकी निगाहें इस पर रहेंगी कि सचिन पायलट के दौरे से गहलोत कैंप के विधायक दूरी बनाए रखेंगे ? ।सचिन पायलट  दोपहर 1 बजे ट्रेन से कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे जहां से वह सड़क मार्ग से अपने समर्थकों के साथ 4:00 बजे झालावाड़ पहुंचेंगे। पायलट आज सुबह नई दिल्ली से कोटा के लिए ट्रेन से रवाना होंगे। पायलट शाम 4 बजे आयोजित अखिल भारतीय अहीर यादव महासभा के संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे। कोटा जंक्शन, जगपुरा, मोरू चौराहा दरा व झालावाड़ में भी कई जगह स्वागत कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने रखा है। इसके बाद वे झालावाड़ से सड़क मार्ग के जरिए जयपुर रवाना होंगे।

कोटा शहर कांग्रेस की तरफ से पायलट के लिए कोई स्वागत कार्यक्रम नहीं रखा गया है। जबकि देहात कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सरोज मीणा की तरफ से कार्यकर्ताओं को कोटा जंक्शन पहुंचने के लिए आह्वान किया गया है। पायलट के कोटा पहुंचने की तैयारी में कई नेता भी जुट गए हैं जिनमें क्रांति तिवारी, शिवराज गुंजल, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी, राम कुमार दाधीच, राजस्थान पशुधन बोर्ड के सदस्य कुंदन यादव, बूंदी के पूर्व जिलाप्रमुख राकेश बोयत शामिल हैं। कोटा जंक्शन पर करीब एक दर्जन से ज्यादा नेता उनका स्वागत करेंगे। कोटा के बाद पायलट सड़क मार्ग से झालावाड़ के लिए रवाना होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *