मंत्री राजेन्द्र गुढा के गांव गुड़ा में सचिन की किसान सभा आज

Rajasthan

मनोज टांक/मनोज खेदड़
उदयपुरवाटी (झूंझुनूं)

इलाके के गुड़ा गांव में बुधवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट किसान सम्मेलन के बहाने शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसकी तैयारी के लिए प्रदेश के कई पायलेट समर्थक विधायक इलाके में डेरा जमाए हुए है। गुड़ा गांव की धरती पर पायलट का 1 बजे का आने का कार्यक्रम है।
कार्यक्रम को लेकर मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने बताया कि पायलट की यह मीटिंग ऐतिहासिक होगी । एक लाख लोगों के लिए बैठने की व्यवस्थाएं की गई है। जिसे जहां पेड़, पहाड़ आदि पर जगह मिलेगी वे वही बैठ जाएंगे। महिलाओं व पुरुषों के लिए बैठने की अलग अलग व्यवस्था की गई है। 30*60स्क्वायर फिट का मंच लगाया गया है। ठीक इसके सामने करीब 50 बीघा जमीन में आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यस्था की गई है। सभा स्थल के पास ही हेलीपैड बनकर तैयार है।
आयोजक मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने एक-एक व्यवस्था की जानकारी ली । कहां क्या कमी रह गई इस संबंध में अपने समर्थकों को पूरा करने की जिम्मेदारी दी।
पायलेट की मीटिंग में राजस्थान के कई जिलों से गुर्जर समाज के लोग व समर्थक आएंगे, लेकर जोश है। खेतडी के पूर्व विधायक हजारी लाल खटाणा ने बताया कि हमारे पारंपरिक संगीत नेहड़ा गाते हुए लोग आएंगे। हमारी इस पर भी नजर रहेगी कि सचिन पायलट की सभा से राजेंद्र सिंह गुढा क्या कुछ बोल जाते हैं ,वह भी काबिले गौर करने वाली बात होगी।

गहलोत पायलट का मंच आमने-सामने

एक राजनीति का जादूगर सीएम अशोक गहलोत तो दूसरा यूवा जोश सचिन पायलेट दोनों के बीच में ही राजनीति की धुरी है। यहां पर मंच भी कुछ इसी अंदाज में लगाया गया है जिसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है।
2 माह ही इसी स्थान पर सीएम अशोक गहलोत की मीटिंग हुई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *