छपरा में पीएम मोदी:मुजफ्फरपुर में कहा-पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी तो हम पहना देंगे

Front-Page Loksabha Election National Politics

हाजीपुर/मुजफ्फरपुर/छपरा:-बिहार दौरे के दूसरे दिन छपरा के सारण में सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश की धाक, साख और रुतबा बढ़ाने के लिए है।

इससे पहले पीएम ने मुजफ्फरपुर में सभा की। उन्होंने कहा कि आप अपने मोहल्ले में भी ढीला पुलिस वाला पसंद करते हैं क्या, ढीला टीचर पसंद करते हैं क्या। फिर देश का प्रधानमंत्री मजबूत होना चाहिए या नहीं। डरपोक पीएम देश चला सकता है क्या। देश कांग्रेस जैसी डरपोक और कमजोर सरकार नहीं चाहता है।

ये लोग इतने डरे हुए हैं कि रात में सपने में पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है। क्या ऐसे लोगों को देश दे सकते हैं क्या इंडी वाले बोल रहे हैं पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। अरे नहीं पहनी है तो पहना देंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार के चारा वाले कहते हैं दलित, महादलित, पिछड़े, आदिवासियों को जो आरक्षण मिलता है वो उनसे लेकर पूरा का पूरा मुसलमानों को देना चाहते हैं। ये देश ऐसी कोई भी हरकत नहीं चला लेगा। मैं मर जाऊंगा, लेकिन किसी को संविधान और आरक्षण किसी को देने नहीं दूंगा।

PM मोदी ने कहा, मोदी ने एक नई योजना बनाई है जिससे आपकी बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। इतना ही नहीं आप घर में बिजली पैदा करके हीरो बन जाएंगी। इस योजना का नाम है ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’।

पीएम ने आगे कहा कि RJD चारों खाने चित होने जा रही है। मैं हिन्दुस्तान में जहां-जहां गया। बिहार में जहां गया एक ही आवाज आ रही है फिर एक बार मोदी सरकार। 2 बजे पीएम छपरा में सभा को संबोधित करेंगे।

NDA की सरकार कानून व्यवस्था को पटरी पर लाए

पीएम ने कहा कि जंगलराज की जिंदगी भयानक थी, डरावनी थी। आरजेडी के जंगलराज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था। ये NDA की सरकार है, जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई हैं, अब नक्सलवाद प्रभावित जिले भी तेजी से कम हो रहे हैं।

पीएम बोले- नक्सलवाद के कारण बिहार में उद्योग, धंधें सब चौपट हो गए

मुजफ्फरपुर और बिहार के लोगों ने दशकों तक नक्सलवाद का जख्म सहा है। पहले की सरकारों ने नक्सलवाद को पाला पोसा और उसको आपके खिलाफ इस्तेमाल भी किया। अपराध और नक्सलवाद के कारण बिहार में उद्योग, धंधें सब चौपट हो गए।

वो 30 हजार पर टैक्स लगाते थे, हम 50 हजार पर भी नहीं लेते

10 साल पहले महंगाई की स्थिति क्या थी? तब एक ही गाना चलता था- महंगाई डायन खाये जात है। तब महीने की 30 हजार की आमदनी पर कांग्रेस सरकार कहती थी टैक्स दो। आज मोदी ने ऐसा सुधार किया है कि 50 हजार तक की आय पर आपको एक नया पैसा नहीं देना होगा।