वर्कफोर्स कंसल्टेंसी फर्म ईसीए की एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार अगले साल एशिया के आठ देशो में औसत सैलरी हाईक देखने को मिलेगी, इसमें भारत टॉप में रहेगा जबकि चीन दुसरे नंबर पर रह सकता है।
अमेरिका में इस साल औसत वेतन में कमी रिकॉर्ड की गयी है मगर वहां भी अगले साल सैलरी में कुछ वृद्धि होने की संभावना हैI इस समय महंगाई से सबसे ज्यादा प्रभावित यूरोप है, वहां औसत सैलरी केवल 1.5% बढ़ने का अनुमान है। भारत में अगले वर्ष 4.5% और अमेरिका मई 1.9% वेतन वृद्धि का अनुमान लगाया गया है !