जयपुर। जम्मू-कश्मीर के डोडा के डेसा जंगल में आतंकियों से मुठभेड़ में राजस्थान के दो सपूत शहीद हो गए। इसके बाद आज दोनों शहीदों की पार्थिव देह जयपुर लाई गई। सेना के विशेष विमान में दोनों जवानों की पार्थिव देह जयपुर एयरपोर्ट पर लाई गई। सुबह 10:15 बजे सेना का विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा। जहां दोनों जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व अन्य ने श्रृद्धांजलि दी। इस दौरान कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री से लेकर कलक्टर व अन्य सभी लोगों की आंखें भीग गई। कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पाया।
इसके बाद सेना के वाहनों में दोनों की पार्थिव देह झुंझुनूं ले जाई जा रही है। भैसावता कलां निवासी अजय सिंह नरूका और डुमोली कलां निवासी जवान बिजेंद्र सिंह शहीद हुए है। दोनों जवान एक साथ सेना में भर्ती हुए थे। दोनों 10 वीं राष्ट्रीय राइफल्स (राजपूत) के जवान थे। अजय सिंह नरूका 18 जुलाई को छुट्टी लेकर गांव आने वाले थे। जबकि बिजेंद्र 5 दिन बाद गांव आने वाले थे लेकिन उनकी छुट्टी रद्द हुई थी।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डोडा के डेसा जंगल में मंगलवार को सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इलाके में आतंकियों के छुपे होने के खबर पर सर्च आपरेशन चलाया। इस दौरान मुठभेड़ में सेना के जवान शहीद हो गए।
गांव में पसरा मातम, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार..
दोनों जवानों की शहादत की खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया है। शहीद जवानों में अजय सिंह और बृजेंद्र सिंह का नाम शामिल है। अजय सिंह झुंझुनू जिले के भैसावता कलां के रहने वाले थे। जबकि बृजेंद्र सिंह डुमोली कलां खुबा की ढाणी के रहने वाले थे। बुधवार को दोनों जवानों का पार्थिव शरीर पैृतक गांव पहुंचेगा और अंतिम विदाई दी जाएगी। अजय सिंह नारूका का परिवरा पिलानी में रहता है।
सीएम भजनलाल ने दी श्रद्धांजलि..
इस मुठभेड़ का जिम्मा आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने लिया है। दोनों जवानों की शहादत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि द।. भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में वीर धरा राजस्थान के झुंझुनू के लाल विजेंद्र सिंह गुर्जर जी की शहादत पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
सचिन पायलट ने भी किया ट्वीट..
वहीं सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों से लोहा लेते हुए झुंझुनू जिले के बिजेन्द्र सिंह दौराता जी और अजय सिंह नरूका जी सहित शहीद हुए समस्त वीर सपूतों की शहादत को मैं नमन करता हूं। राष्ट्र आपके इस सर्वोच्च बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा. मेरी गहरी संवेदनाएं शहीद जवानों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें।
अधिकारी सहित सेना के चार जवान शहीद..
बता दें कि डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने रात में देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में घेराबंदी करने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान ये मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में लगभग आधे घंटे तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी सहित सेना के चार जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सेना के एक अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गए।