लक्ष्मीकांत शर्मा की रिपोर्ट
सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर जयपुर में क्रमिक अनशन की तैयारी, जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर आज हुई बैठक में लिया निर्णय
सांभर फुलेरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर आज ब्राह्मण समाज धर्मशाला में अहम बैठक आयोजित हुई, बैठक में सांभर फुलेरा को संयुक्त रूप से जिला बनाने की मांग को लेकर जयपुर में 16जनवरी से क्रमिक अनशन करने का निर्णय लिया गया । जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक विवेक शर्मा ने बताया सांभर फुलेरा को जिला बनाने की मांग 7 दशकों से निरंतर चली आ रही है , मगर अभी तक जिले की सौगात नहीं मिली है । सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए संघर्ष समिति द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में 16 जनवरी से क्रमिक अनशन करने का निर्णय लिया गया है जिसमें हजारों लोग प्रतिदिन अनशन पर बैठ कर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। राज्य सरकार द्वारा नए जिले बनाने की प्रक्रिया में रिटायर्ड आईएएस राम लुभाया की अध्यक्षता में कमेटी भी बनाई गई है । बजट सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नये जिलों की सौगात दे सकते हैं । नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टाणी ने बताया सांभर जिला बनने के सभी मापदंड पूरे करता है। यदि सांभर को जिला बनाया जाता है तो राज्य की राजधानी जयपुर पर जनसंख्या भार कम होगा व क्षेत्र के विकास के साथ युवाओं को रोजगार के रास्ते खुलेंगे ।