छावसरी गौशाला में संदीप सैनी को गौरक्षक से नवाजा
अभिनंदन में गौशाला की चार दीवारी बनाने की घोषणा
बोले” कहा राज्यमंत्री गुढा और पूर्व विधायक चौधरी है गाय के प्रति उदासीन

Jaipur Rajasthan

उदयपुरवाटी ( झूंझुनूं):-इलाके की ग्राम पंचायत छावसरी में श्रीराम गौशाला में गुरुवार को भजन व नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम हुआ। नागरिक अभिनंदन में युवा नेता संदीप सैनी को गौशाला समिति की कार्यकारिणी व गांव के लोगों ने गोरक्षक से नवाजा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता सन्दीप सैनी ने बस्ती माता व गो माता की जय बोलते हुए कहा कि इलाके में गोशाला बहुत है, यहां के दोनों ही प्रमुख पार्टी के विधायक रहे है, लेकिन किसी ने भी इनका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। इन्होंने वोट लेने के अलावा अन्य कोई काम नही किया। धर्म की जड़ हमेशा हरि होने की बात कहते संदीप सैनी ने कहा कि एक रुपया बना रहा है, तो दूसरा गुण्डा गर्दी कर रहा है। ये दोनों ही लोगों को गुमराह कर रहे है, मुकदमे दर्ज करा रहे है, झगड़े करा रहे है। इन सबसे ऊपर आपको निकलना होगा। धर्म के कार्य मे राजनीति नहीं चलेगी औऱ जिसने ऐसा किया उसकी 7 पीढ़ी का सत्यानाश होगा। 5 साल पहले कहा था, कि मुझे जाटों के वोट नहीं चाहिए, अब फिर कहा मालिये के वोट नहीं चाहिए, अब फिर गुर्जर औऱ अब? एससी समाज की बहिन मायावती की लिए विधानसभा में पैसे लेकर टिकट देने की बात कहकर अपमानित करने का काम किया। गायें किसानों की फसल खराब न करे, इसके लिए गोशाला की 106 बीघा जमींन पर
चार दिवारी के लिए जितने भी रुपए लगेंगे, उनकी तरफ से लगाए जायेंगे। साथ ही गौशाला में गायों के लिए अस्पताल की व्यवस्था भी की जाएगी। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि विजय ओला, गौशाला समिति अध्यक्ष पूर्व सरपंच फूलचंद सहल, उपाध्यक्ष श्याम सिंह खिंची, कोषाध्यक्ष हरिराम महला, गौरक्षा दल के बृजेश कुमार, सतवीर, सुरेंद्र, राकेश मेघवाल, हन्नी सिंह, मुकेश कुमावत, नवीन जांगिड़, भानाराम गढवाल, युवा गौरक्षक दल शिवलाल ओला, बजेश कुमावत, सत्यवीर कुमावत, हनुमानसिंह ओला, रामधन कुमावत, मुकेश कुमावत, किशोर सिंह शेखावत, रितु, प्रवीण स्वामी, सुरेन्द्र कुमावत, डॉ. नवल किशोर स्वामी, चेतनसिंह, हरदयाल सिंह शेखावत, हरिराम, किशोर सिंह छावसरी, सुरेश टेलर, बजरंगलाल टेलर, सवाई सिंह, हरदयाल सिंह, हनुमान सिंह ओला, मोईराज सिंह, गुगन मेघवाल, गजानंद पारीक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *