‘सांगानेर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा’:रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा-सांगानेर स्टेशन पर भी नियमित रूप से रुकेगी वंदे भारत ट्रेन

Front-Page Jaipur Rajasthan

जयपुर:-रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर मे हैं। इस दौरान रेल मंत्री ने कहा-सांगानेर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा। इसके साथ ही सांगानेर स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है। इस तरीके से अब राजस्थान में कुल 84 स्टेशन ऐसे हो गए हैं। जिन्हें अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है।

मंत्री ने कहा- जयपुर से लगातार वंदे भारत ट्रेन को सांगानेर स्टेशन पर रोकने की मांग उठ रही थी। अब से सांगानेरस्टेशन पर भी नियमित रूप से वंदे भारत का स्टॉपेज होगा। बता दें की अभी हाल ही में रामचरण बोहरा मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इसकी मांग उठाई थी।

बता दें कि रेलवे बोर्ड ने 10 जनवरी को ही सांगानेर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया है। मंत्री सांगानेर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना में किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी और निर्देश देंगे।

https://drive.google.com/file/d/1oPe_SoWcqtqHGL9aiuL5Mm-G4wxn3ZIM/view?usp=sharing

https://drive.google.com/file/d/1oCUIDS-y5Udpu_bZ09y-IwC_88qCedbi/view?usp=sharing

दो ही प्लेटफार्म

दरअसल, जयपुर-सवाईमाधोपुर रूट पर स्थित सांगानेर स्टेशन पर रोजाना दो-तीन जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होता है। यात्रियों के लिए स्टेशन तक पहुंचना ट्रेन में सीट मिलने से ज्यादा मुश्किल भरा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ना तो स्टेशन तक पहुंचने के लिए प्रॉपर रोड़ है। ना ही स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं हैं। यहां यात्रियों के बैठने के लिए वेटिंग हॉल तक नहीं है। तीन लाइनों के इस स्टेशन पर मात्र एक प्लेटफॉर्म बना हुआ है। स्टेशन पर सुबह 8 से रात 8 बजे तक यूटीएस कम रिजर्वेशन काउंटर खुलता है। जहां से रोजाना औसतन 90 से 100 रिजर्वेशन टिकट बनाए जाते हैं। स्टेशन पर बने ब्रिज (एफओबी) पर ठीक नहीं है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा- प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार है। इससे राजस्थान में भी डेवलपमेंट के कार्य को रफ्तार मिलेगी। राजस्थान में रेलवे विकास के कई कार्य किए जाएंगे।

रेल मंत्री ने कहा- आज हम जयपुर के ऐतिहासिक स्टेशन पर खड़े हैं। सांगानेर में रंगीन-छपाई का काम होता है और यही से दुनियाभर मे कपड़े भेजे जाते है