अमृत भारत योजना में शामिल होगा सांगानेर स्टेशन:कल रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव कर सकते हैं निरीक्षण;जयपुर,गांधी नगर और खातीपुरा का भी करेंगे रिव्यू

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-जयपुर के सांगानेर स्थित रेलवे स्टेशन को रेलवे जल्द ही अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर सहित अन्य उपनगरीय स्टेशनों पर किए जा रहे विकास कार्यों को देखने के लिए इस स्टेशन का भी विकास किया जा सके। इसके लिए 12 जनवरी को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर भी आ सकते हैं। वैष्णव इस स्टेशन का दौरा करके यहां की स्थिति भी देख सकते है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलमंत्री जयपुर स्टेशन पर चल रहे रि-डेवलपमेंट से जुड़े कार्य का दौरा करेंगे। इस दौरान वे प्रोजेक्ट के कार्य प्रगति की जानकारी लेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र स्थित सांगानेर स्टेशन का भी दौरा कर सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार शुरुआत में इस स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर विकसित किया जाएगा। वहीं, आगामी बजट में इसके लिए अतिरिक्त फंड का भी प्रावधान किया जा सकता है। इसके अलावा वैष्णव गांधीनगर और खातीपुरा टर्मिनल स्टेशन का भी निरीक्षण कर सकते हैं।

एक ही प्लेटफार्म

जयपुर-सवाईमाधोपुर रूट पर स्थित सांगानेर स्टेशन पर रोजाना दो-तीन जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होता है। यात्रियों के लिए स्टेशन तक पहुंचना ट्रेन में सीट मिलने से ज्यादा मुश्किल भरा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ना तो स्टेशन तक पहुंचने के लिए प्रॉपर रोड़ है। ना ही स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं हैं। यहां यात्रियों के बैठने के लिए वेटिंग हॉल तक नहीं है। तीन लाइनों के इस स्टेशन पर मात्र एक प्लेटफॉर्म बना हुआ है। स्टेशन पर सुबह 8 से रात 8 बजे तक यूटीएस कम रिजर्वेशन काउंटर खुलता है। जहां से रोजाना औसतन 90 से 100 रिजर्वेशन टिकट बनाए जाते हैं। स्टेशन पर बने ब्रिज (एफओबी) पर ठीक नहीं है।