गुढागौड़जी नगरपालिका समेत 23ग्राम पंचायत की एन ओसी लेकर जयपुर पहुंचा संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल झुंझुनूं जिले में रखने की मांग को लेकर अब रामलुभाया कमेटी को सौंपा ज्ञापन

Jaipur Rajasthan

मनोज टांक
उदयपुरवाटी(झूंझुनूं)
नवघोषित नीमकाथाना जिले में गुढागौड़जी तहसील को शामिल किए जाने के प्रस्तावित फैसले के विरोध में गुढा बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में नए जिले बनाने को लेकर गठित रामलुभाया कमेटी के सदस्यों से मिलकर अपना पक्ष रखा। इस पर कमेटी अध्यक्ष आईएएस रामलुभाया ने कहा कि नया जिला आमजन की सुविधा के लिए बनाया जा रहा है ना कि किसी की दुविधा के लिए। संघर्ष समिति संयोजक कुरड़ाराम जाखड़ के निर्देशन में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में नीमकाथाना को नया जिला बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा है कि गुढागौड़जी तहसील व उदयपुरवाटी तहसील की 24 ग्राम पंचायत बड़ागांव, हांसलसर, नाटास, भाटीवाड़, केड, छावसरी, सीथल, बजावा रावतका, छऊ, खींवासर, टीटनवाड़, बामलास, गढ़़ला कलां, मैनपुरा, गुढा बावनी, टोडी, दुड़िया, पोषाणा, जैतपुरा, रघुनाथपुरा, धमोरा, सिंगनोर, भोड़की ढाणियां, भोड़की, धमोरा, आदि ग्राम पंचायतों की दूरी झुंझुनूं जिला मुख्यालय से 8 से 30 किलोमीटर की है। सम्पूर्ण गुढा गौड़जी तहसील के गांवों को व रघुनाथपुरा गिरदावर सर्किल को मिलाते हुए झुझुनूं जिले में यथावत रखने दिया जाना चाहिए। क्योंकि इनसे नीमकाथाना की दूरी 50 से 80 किलोमीटर तक पड़ती है। लोगों को इससे बहुत बड़ी असुविधा होगी, जनता मे भी इसको लेकर आकोश है।

यह जनप्रतिनिधी रहे शिष्ट मंडल में
कमेटी के चेयरमैन रासमलुभाया से मिलने वाले शिष्टमंडल में गुढा बचाओ संघर्ष समिति के मार्ग दर्शक पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, संयोजक कुरड़ाराम जाखड़, डॉक्टर विकास गिल, पूर्व सरपंच प्रहलाद गिल , सह संयोजक मूल चंद खरिटा, जेपी महला, नरेंद्र गढ़वाल, यूवा नेता अंकित सुरा, अरविंद भूरिया,पूर्व सरपंच ख्याली राम, हरिसिंह ओला, पूर्व उप प्रधान अशोक पुनिया,एडवोकेट विधाधर जाखड़, बबलू चौधरी, रामदेव लाइनमैन, पूर्व सरपंच गणेश गुप्ता, एडवोकेट विजय ओला छावसरी, राकेश जाखड़, मनीष गिल, पंकज महला , राकेश कुमार आदि रहे। दूसरी तरफ शिष्ट मंडल के ही कुछ लोगों के साथ यहां से कांग्रेस प्रत्याशी रहे एडवोकेट भगवाना राम सैनी ने भी रामलुभाया से मुलाकात की।

23ग्राम पंचायत व नगर पालिका की सौंपी एनओसी
कमेटी के रामलुभाया को ढाणियां भोड़की को छोड़कर उक्त सभी 23 ग्राम पंचायत द्वारा जारी नीमकाथाना में शामिल नहीं करने की एनओसी भी सौंपी गई। साथ ही नगर पालिका गुढ़ागौड़जी द्वारा जारी एनओसी भी सौंपी गई।