15 साल बाद सौराष्ट्र ने जीती विजय हजारे ट्रॉफी:फाइनल में महाराष्ट्र को हराया; गायकवाड का नॉकआउट में लगातार तीसरा शतक

Sports

(काव्य शर्मा)

पुणे :- विजय हजारे ट्रॉफी सीजन 2022-23 के फाइनल में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। सौराष्ट्र 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी का चैंपियन बना, टीम ने 2007-08 में आखिरी बार खिताब उठाया था। सौराष्ट्र के ओपनर शेल्डन जैकसन ने 136 बॉल पर 133 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र के ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने लगातार तीसरे नॉकआउट मैच में शतक जड़ा। उन्होंने 131 बॉल पर 108 रन की पारी खेली। वह रन आउट हुए। जिसके बाद महाराष्ट्र पहली पारी के 50 ओवर में 248 रन ही बना सका। सौराष्ट्र ने 46.3 ओवर में ही 249 रन का टारगेट चेज कर लिया।

पिछली बार हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे का खिताब जीता था। मुंबई ने इस बार की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती। 13 दिसंबर से रणजी ट्रॉफी के 2022-23 सीजन की शुरुआत होगी।

काम न आया गायकवाड का 12वां शतक
विजय हजारे ट्रॉफी में यह गायकवाड का अब तक का 12वां शतक है। वे इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने कर्नाटक के रॉबिन उथप्पा और महाराष्ट्र के ही अंकित बावने का रिकॉर्ड तोड़ा है। उथप्पा और बावने ने इस टूर्नामेंट में 11-11 शतक जमाए हैं।

फाइनल में चिराग जानी की हैट्रिक
फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के चिराग जानी ने 10 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने अपने एक ओवर में सौरभ नवाले, राजवर्धन हेंगेरकर और विक्की ओस्तवाल को लगातार 3 गेंदों पर आउट कर हैट्रिक पूरी की। इस तरह महाराष्ट्र की टीम पहली पारी में बोर्ड पर बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।

सीजन के टॉप-3 विकेट टेकर
विजय हजारे ट्रॉफी के 2022-23 सीजन में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनाडकट ने 10 मैचों में 19 विकेट लिए। वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। कर्नाटक के वासुकी कौशिक 9 मैच में 18 विकेट लेकर दूसरे नंबर हैं। वहीं, मध्य प्रदेश के कुलदीप सेन ने 6 मैचों में ही 18 विकेट लिए। वह लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

सीजन के टॉप-3 स्कोरर
विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में 3 दोहरे शतक लगे। इनमें तमिलनाडु के नारायण जगदीशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड 277 का स्कोर भी शामिल है। जगदीशन ही इस सीजन के टॉप स्कोरर भी हैं। उन्होंने टूर्नामेंट 8 मैचों में 138.33 के औसत से 830 रन बनाए।

जगदीशन के ओपनिंग पार्टनर बी. साई सुदर्शन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने सीजन के 8 मैचों में 76.25 के औसत से 610 रन बनाए। महाराष्ट्र के ओपनर ऋतुराज गायकवाड 5 मैचों में 220 के औसत से 660 रन बनाकर लिस्ट में दूसरे नंबर रहे।

पिछली पांच पारियों में चौथा शतक
गायकवाड ने इस सीजन में 5 मैचों में 220 की औसत से 660 रन बनाए। इनमें चार शतक शामिल हैं। 3 शतक तो उन्होंने क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में बनाए। उन्होंने सीजन के अपने पहले मैच में रेलवे के खिलाफ नाबाद 124 रन की पारी खेली। उसके बाद बंगाल के के खिलाफ 40 रन बनाए।

यूपी के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में नाबाद 220 रन बनाए। सेमीफाइनल में असम के खिलाफ 168 रन की पारी खेली। और अब फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ भी 108 रन की पारी खेली।

टीम इंडिया के लिए 1 वनडे और 9 टी-20 खेल चुके
गायकवाड अब तक 1 वनडे और 9 टी-20 इंटरनेशनल में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने 1 वनडे में 19 रन बनाए हैं। जबकि 9 टी-20 मैचों में 16.87 की औसत से 135 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *