जयपुर:-स्कॉर्पियों में आग लगने से एक युवक जिंदा जल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। सुबह लोग पहुंचे तो स्कॉर्पियो में अधजला शव पड़ा हुआ दिखा। घटना शनिवार देर रात जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र की है। रविवार सुबह लोगों ने जली हुई गाड़ी के अंदर अधजला शव देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद विद्याधरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कांवटिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया।
SI दिनेश ने बताया- सेक्टर-8 विद्याधरनगर के सामुदायिक केंद्र के अंदर एक पुरानी स्कॉर्पियो खड़ी है। रात करीब 1:30 बजे बी-ब्लॉक पुराना विद्याधरनगर निवासी गफ्फार (20) स्कॉर्पियो में बैठकर नशा कर रहा था। इसी दौरान गाड़ी में आग लग गई। स्कॉर्पियो में आग लगने से अंदर बैठा गफ्फार जिंदा जल गया। जलती हुई स्कॉर्पियो को देखकर आस-पड़ोस के लोग जाग गए। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया।
गाड़ी में मिली जली हुई लाश
SI ने बताया- रविवार सुबह करीब 11 बजे लोग जली हुई गाड़ी को देखने गए। तो गाड़ी की सीट पर एक युवक का अधजला शव पड़ा हुआ था। युवक के जिंदा जलने का पता चलने पर लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पहुंची। एफएसएल को भी बुलाया गया। शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया।
रात को भी देखा था, अंधेरे के कारण पता नहीं चला
एसआई दिनेश ने बताया- सामुदायिक केन्द्र परिसर में पिछले काफी समय से पुरानी स्कॉर्पियो खड़ी है। रात के समय गाड़ी में आग लगने पर नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दमकल की मदद से बुझा लिया। अंधेरा होने के कारण खराब खड़ी गाड़ी में किसी के होने का अंदेशा भी नहीं था। अंधेरे में गाड़ी के अंदर देखने पर कुछ दिखाई नहीं दिया। सुबह लोगों की सूचना पर पहुंचा तो स्कॉर्पियों में अधजला शव पड़ा हुआ था।
हत्या के एंगल से भी जांच कर रही पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच मर्डर के एंगल से की जा रही है। पुलिस टीमों ने दो से तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि रात में पहले गफ्फार को मारा गया है। इसके बाद स्कॉर्पियो को आग लगाकर साथी फरार हो गए।