गाजा के लोगों को पनाह देना चाहता है स्कॉटलैंड:PM यूसुफ बोले-घायलों का इलाज कराएंगे;ईरान की मांग- मुस्लिम देश इजराइल पर प्रतिबंध लगाएं

Front-Page International

तेहरान:-स्कॉटलैंड के प्रधानमंत्री हमजा यूसुफ ने कहा है कि वो गाजा से आने वाले लोगों को पनाह देना और उनका इलाज कराना चाहते हैं। हालांकि इसके लिए ब्रिटेन की ऋषि सुनक सरकार को कोई योजना लानी होगी।

दूसरी तरफ, ईरान ने मुस्लिम देशों को एकजुट करने के लिए नई मांग की है। ईरान ने मुस्लिम वर्ल्ड से कहा है कि वो इजराइल के खिलाफ तमाम तरह के प्रतिबंध लगाएं।

1707 में स्कॉटलैंड ब्रिटेन में शामिल हुआ। हालांकि इसकी अलग संसद है। कई बार ये ब्रिटेन से अलग होने की मांग कर चुका है। हालांकि अब तक ये मुमकिन नहीं हो सका। तमाम बड़े मंत्रालय मसलन- फाइनेंस, डिफेंस और फॉरेन अफेयर्स ब्रिटेन सरकार के हाथ में होते हैं। यहां के प्राइम मिनिस्टर को फर्स्ट मिनिस्टर कहा जाता है।

स्कॉटलैंड के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

  • सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में यूसुफ ने कहा- हम चाहते हैं कि यूनाइटेड किंगडम में स्कॉटलैंड पहला ऐसा देश बने, जहां गाजा से पलायन करने वाले लोगों को शरण दी जा सके। ब्रिटिश सरकार को कोई ऐसी स्कीम लानी चाहिए, जिससे गाजा के घायल नागरिकों का इलाज स्कॉटलैंड के अस्पतालों में किया जा सके।
  • पाकिस्तानी मूल के स्कॉटिश प्राइम मिनिस्टर ने आगे कहा- सुनक सरकार को गाजा से आने वाले लोगों के सेटलमेंट के लिए स्कीम फौरन लानी चाहिए।
  • हमजा ने कहा- हमने पहले भी लोगों के लिए अपने दिल और घरों के दरवाजे खोले हैं। सीरिया और यूक्रेन के लोग यहां आए। यही हम अब भी करना चाहते हैं। गाजा में करीब 10 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। उनके लिए दुनिया को रिफ्यूजी प्रोग्राम चलाना चाहिए।