जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू- जल मन्त्री कन्हैयाल लाल चौधरी ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षैत्र मालपुरा में अत्यधिक बारिश की वजह से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। साथ ही अधिक पानी की आवक से टूटे तालाबों का निरीक्षण करते हुए जलदाय मन्त्री ने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में किसी तरह की कोई जन हानि नही हो इसकी सुनिश्चितता की जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं भी जल भराव की सूचना मिलें वहां तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएं।
कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र में हुई अत्यधिक बारिश की वजह से क्षेत्र में अत्यधिक पानी की आवक से टोरड़ी सागर बांध स्थल,शेरगढ़ व मेहरू में तालाब टूटने का जायजा लिया। जिन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन ऐसे हालातों पर निगरानी रखते हुए प्रभावित इलाकों में हर संभव मदद पहुंचाए इसमें कोताही नही बरती जाएं।
जिले में एसडीआरएफ ई कम्पनी के प्रभारी रतिराम की अगुवाई में तैनात दस जवानों की टीम ने भानपुरा गांव का बांध आॅवरफ्लो हो जाने के कारण पानी के बहाव में रपट से एक युवक बाईक सहित बह गया जिस दौरान युवक ने पेड को पकड लिया जिसकी इतला के बाद मोटर बोट की सहायता से रेस्क्यू आॅपरेशन करके जीतू बावरिया पुत्र नानूराम बावरिया निवासी ग्राम भानपुरा को लाईफ जैकेट पहनाकर रोप की सहायता से बचा लिया। वहीं अतिवृष्टि के कारण कोटडा गांव का बांध आॅवरफ्लो हो गया है तथा पानी के बहाव में बसा खेलनिया गांव टापू बन गया जिसमें कुछेक लोग खेलनिया गांव में फंस गए। एसडीआरएफ की टीम ने कुल 21 ग्रामीणों को लाईफ जैकेट पहनाकर उफनता नाला सुरक्षित पार कराया। जीवित बचाये गये 21 ग्रामीणों में 9 पुरूष, 8 महिला तथा 4 बच्चे शामिल है।