प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया के राज्यपाल बनने के बाद अब भाजपा में नए नेता प्रतिपक्ष की तलाश शुरू हो गई है। अब भाजपा में से शीघ्र ही नए प्रतिपक्ष नेता का चयन होने की सरगर्मियां तेज हो गई है।
प्रतिपक्ष नेता कौन बनता है इस पर भाजपा की आगामी राजनीति की दिशा तय होगी।प्रतिपक्ष नेता के तौर पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल सहित कई नेतादौड़ में शामिल हैं, लेकिन बदले हुए राजनीतिक हालात में चौंकाने वाला नाम आने की भी संभावना है।
गुलाब चंद कटारिया के राज्यपाल बनने के बादप्रदेश भाजपा के आंतरिक समीकरणों में व्यापक बदलाव आने की स्थिति बनी हुई है। प्रतिपक्ष के नेता को चुनने के लिए बड़ी सोच समझ की जरूरत पड़ेगी क्योंकि आने वाला विधानसभा का चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है। इसी को देखते हुए पार्टी में एक ऐसे नेता को प्रतिपक्ष का नेता बनाने की कवायद चल रही है जो कि सबको साथ लेकर चल सके।