कांकेर:-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को वोटबैंक की चिंता है। इसलिए इनके नेता रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भी नहीं पहुंचे। ये सिर्फ वोटबैंक की राजनीति करते हैं। भाजपा के कार्यकाल में बड़े-बड़े फैसले लिए गए जो 70 सालों में नहीं लिए गए। आतंकवाद को समाप्त किया। कश्मीर से धारा 370 हटाया। देशभर से नक्सलवाद को खत्म किया अब छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त करेंगे।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। यहां वे 21 घंटे गुजारेंगे। पीएम मोदी राजभवन में ही रात ठहरेंगे। यह पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के राजभवन में रात गुजारी हो।
सबसे पहले लोरमी में सभा करेंगे नड्डा
वहीं, जेपी नड्डा सोमवार सुबह 12 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सीधे मुंगेली के लोरमी के लिए रवाना हो जाएंगे। हाई स्कूल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद भिलाई और रायपुर के चंदखुरी में भी सभा होगी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
2 से 3 साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे- शाह
अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने देश के कई राज्यों से नक्सलवाद का खात्मा कर चुकी है। दो से तीन सालों में छत्तीसगढ़ से भी नक्सलवाद को खत्म कर देंगे।
10 आदिवासी संग्रहालय स्वतंत्रता सेनानियों के बनाए- शाह
- मोदी जी ने 200 करोड़ रुपयों से 10 आदिवासी संग्रहालय स्वतंत्रता सेनानियों के बनाए।
- भूपेश बघेल और राहुल बाबा दोनों ने 24 हजार करोड़ बजट आदिवासियों के लिए रखा था, नरेंद्र मोदी ने 1 लाख 24 करोड़ करने का काम किया।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भी नहीं पहुंची कांग्रेस- शाह
- शाह बोले- वोट बैंक के कारण कांग्रेस के नेता रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए। 3 महीने में जो जनकल्याणी योजनाओं को पूरा करने का अंतर पूरे देश में किसी सरकार ने किया है तो उसका अंतर आपके सामने है। कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण को लटका कर रखा ।
- कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण को लटका कर रखा । राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं 4 दशक तक छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए क्या किया हमने आतंकवाद खत्म किया अब नक्सलवाद समाप्ति के कगार में है।
- विष्णुदेव साय की सरकार में 90 से नक्सलवादियों मार गिराया, 123 गिरफ्तार हुए और 250 लोग सरेंडर किया। हम सब के अपने जीवन में 17 को देश ने एक दृश्य देखा 500 वर्षो बाद भगवान राम लला ने अपने जन्मदिवस अपने मंदिर में मनाया।
- बिहार झारखंड तेलंगाना कई राज्यों से नक्सलवाद समाप्त किया। नक्सलियों से समर्पण करने की बात कहते हुए कहा कि समर्पण कर दे वरना ये लड़ाई जारी रहेगी। 60 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का इलाज फ्री कर दिया है।
कांग्रेस ने 65 सालों तक देश का लूटा- किरण देव सिंह
छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह ने काह कि कांग्रेस ने 65 वर्ष तक देश को लूटने का काम किया और 5 साल छत्तीसगढ़ को।
कांकेर की सभा में भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग
मंच पर छत्तीसगढ़ भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग से किसी विषय पर चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। उनके साथ मंच पर भाजपा के कई और नेता मौजूद हैं।