जौनपुर:-गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज और जौनपुर में चुनावी रैली की। उन्होंने कहा- पुरी और पुलवामा में आतंकियों ने हमला किया। मोदी ने 10 दिन में पाकिस्तान से बदला लिया। हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों का खात्मा किया।
जौनपुर की रैली में शाह बोले कि इंडी गठबंधन वाले बारी-बारी से पीएम बनना चाहते हैं। इनके पास एक मजबूत संगठन भी नहीं है। राहुल बाबा से कहना चाहता हूं कि यह परचून की दुकान नहीं है।
फारूक अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर कहते हैं- पाकिस्तान को सम्मान दो। क्योंकि उसके पास एटम बम है, उससे PoK मत मांगो। राहुल बाबा, आज प्रयागराज की पवित्र धरती पर मैं कह कर जा रहा हूं, ये PoK हमारा है, हमारा रहेगा और हम इसे वापस लेकर रहेंगे।
अमित शाह ने कहा, ये कुंभ का क्षेत्र है, विरासत की भूमि है। यहां नरेन्द्र मोदी निषादराज पार्क बना रहे हैं। भारद्वाज ऋषि के आश्रम को विकसित किया जा रहा है। लेटे हनुमान जी मंदिर के सामने बड़ा कॉरिडोर बनने जा रहा है।
बारी-बारी से PM बनेंगे इंडी गठबंधन वाले
शाह ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले बारी-बारी से पीएम बनने की बात करते हैं। यह पूछने पर कि आपका पीएम कौन बनेगा? तो ये लोग बोलते हैं कि हम बारी-बारी से बनेंगे। राहुल बाबा यह परचून की दुकान नहीं है। देश को मजबूत नेतृत्व कौन दे सकता है? सिर्फ मोदी जी ही दे सकते हैं।
जहां जाता हूं एक ही नारा मोदी मोदी मोदी
अमित शाह ने कहा कि जहां जाता हूं एक ही नारा लगता है। मोदी… मोदी… मोदी… मोदी…। अगर एक मिनट के लिए सोच लो इंडी को बहुमत मिला तो पीएम कौन बनेगा है कोई? पवार, ममता, लालू और हंसना नहीं राहुल बाबा बन सकते हैं क्या?
11वें से 5वें नंबर पर लाए अर्थव्यवस्था
देश के गृहमंत्री अमित शाह बोले कि बीजेपी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को ग्यारहवें नंबर से पांचवे नंबर पर लाने का काम किया।
कांग्रेस ने धारा 370 को संभालकर रखा
शाह ने कहा कि कांग्रेस ने धारा 370 को संभालकर रखा। हमारी सरकार आने पर हमने धारा 370 को 2019 में खत्म करने का काम किया। मुझे याद है जब मैं संसद में इसका बिल पढ़ रहा था तो राहुल बाबा ने कहा कि कश्मीर ने खून की नदियां बह जाएंगी। राहुल बाबा खून की नदियां तो दूर वहां किसी की एक कंकड़ मारने की भी हिम्मत नहीं है।
शाह बोले- मैं बनिया का बेटा हूं
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस सपा के लोग हिसाब मांगते हैं। मैं भी बनिया का बेटा हूं पूरा हिसाब लेकर आया हूं। बीजेपी सरकार ने यूपी को 19 लाख ग्यारह हजार करोड़ दिए। एक्सप्रेस वे से लेकर फूड पार्क तक। दो करोड़ लोगों को नल से जल। 5 लाख तक के इलाज की सुविधा दी। दो करोड़ 35 लाख शौचालय। दो करोड़ गैस सिलेंडर देने का काम हमारी सरकार ने किया है।
कांग्रेस झूठ फैला रही है- शाह
शाह ने कहा कि कांग्रेस झूठ फैला रही है कि मोदी जी सत्ता में आए तो आरक्षण हटा देंगे। कर्नाटक और तेलंगाना में इन लोगों ने मुस्लिम को आरक्षण दिया। ये किसका था ओबीसी का। इन लोगों ने किया और आरोप हम लोगों पर लगा रहे।
शाह बोले- 10 दिन में पुलवामा हमले का बदला
शाह ने कहा- पुरी और पुलवामा में आतंकियों ने हमला किया। मोदी ने 10 दिन में पाकिस्तान से बदला लिया। पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों का खात्मा किया।
शाह ने पूछा- इंडी गठबंधन का पीएम कौन होगा?
शाह ने कहा- 2025 में पूरा देश कुंभ मेले में आने वाला है। प्रयागराज वालों सोच लो इंडी एलायंस का बहुमत आ जाए तो उसका पीएम कौन होगा? अखिलेश यादव, तेजस्वी, ममता दीदी या पवार साहब। क्या ये लोग पांच साल बारी बारी पीएम बनेंगे? ये परचून की दुकान नहीं है। अरे राहुल बाबा हमारे देश को मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए जो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सके।
शाह बोले- प्रयागराज का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने के लिए तैयार
शाह बोले- 4 चरण में इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है। मोदी जी तेज गति से 400 की ओर आगे बढ़ रहे हैं। नीरज त्रिपाठी के सामने कमल का निशान है। कमल का बटन दबाओगे तो नीरज सांसद बनेंगे। साथ ही नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार पीएम बनेंगे।
इसका अर्थ है भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना। कश्मीर हमारा है न। खड़के जी कहते हैं कि राजस्थान वालों को कश्मीर से क्या मतलब है। अरे महाराज प्रयागराज का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने के लिए तैयार है।
शाह बोले- एक तरफ राम मंदिर बनाने वाले, दूसरी तरफ गोली चलवाने वाले
शाह ने कहा- हमारे रामभक्तों को मारने का काम किया। राम मंदिर के निमंत्रण पर नहीं आए। सोनिया भी नहीं, राहुल बाबा भी नहीं, अखिलेश डिंपल भी नहीं। ये डरते हैं। मालूम है किसके वोट बैंक से डरते हैं। आप नहीं हो उनके वोटबैंक तो घुसपैठिए हैं। हम भाजपा वाले किसी से नहीं डरते। औरंगजेब का तोड़ा हुआ मंदिर बनाने का काम किया। राम भक्तों पर गोली चलाने वाले दूसरी ओर मोदी राम मंदिर बनाने वाले हैं।
शाह बोले-प्रयागराज विरासत की भूमि
अमित शाह ने कहा, ये कुंभ का क्षेत्र है, विरासत की भूमि है। यहां नरेन्द्र मोदी निषादराज पार्क बना रहे हैं। भारद्वाज ऋषि के आश्रम को विकसित किया जा रहा है। हनुमान के सामने बड़ा कॉरिडोर बनवाया जा रहा है।
शाह बोले- पीओके हमारा, हम लेकर रहेंगे
अमित शाह ने कहा- फारूक अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर कहते हैं- पाकिस्तान को सम्मान दो। क्योंकि उसके पास एटम बम है, उससे PoK मत मांगो। राहुल बाबा, आज प्रयागराज की पवित्र धरती पर मैं कह कर जाता हूं, ये PoK हमारा है, हमारा रहेगा और हम इसे वापस लेकर रहेंगे।