लक्ष्मीकांत शर्मा की रिपोर्ट:-
रेनवाल थाने के गांव भादवा में आज शमशान भूमि पर जाने के रास्ते पर तारबंदी कर रास्ता रोके जाने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया, लोगों ने शव को रास्ते में रखकर श्मशान में जाने के रास्ते की मांग की, श्मशान में जाने का रास्ता नहीं होने के कारण 3 घंटे तक रास्ते में पड़ा रहा शव, सूचना पर रेनवाल नायब तहसीलदार भीमाराम व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा , नायब तहसीलदार ने श्मशान में जाने के लिए किसानों से रास्ता देने की गुहार की , नायब तहसीलदार ने बताया शमशान भूमि रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज है लेकिन चारों और खातेदारी की भूमि होने के कारण शमशान भूमि तक जाने का कोई स्थाई रास्ता नहीं है , रास्ते के लिए न्यायालय में विवाद लंबित चल रहा है , नायब तहसीलदार ने किसानो को समझाइश कर श्मशान में जाने का अस्थाई तौर पर आज रास्ता दिलाया तब जाकर शव का अंतिम संस्कार हुआ , भादवा सरपंच प्रतिनिधि सीएम भादवा ने बताया श्मशान में जाने के रास्ते का विवाद लंबे समय से चल रहा है आए दिन शवों को रास्ते पर रखकर किसानों से रास्ता देने के लिए मिन्नतें करनी पड़ती है , यह शमशान 7 जातियों के शमशान है लेकिन रास्ते के विवाद के चलते कई जातियों ने अन्य जगह ले जाकर शव का दाह संस्कार करने लगे हैं । प्रशासन से अनेक बार रास्ते का स्थाई समाधान निकालने की अपील की है मगर आज तक कोई समाधान नहीं निकला। आज भी श्मशान में जाने का रास्ता नहीं होने के कारण 55 वर्षीय मृतक महिला का शव 3 घंटे से अधिक रास्ते में पड़ा रहा ।