Mumbai : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। शुक्रवार को बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 684.64 अंकों की मजबूती के साथ 57,919.97 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 171.35 अंकों की बढ़त के साथ 17,185 अंकों पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में चार प्रतिशत तक की मजबूती आई। इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयर शुक्रवार को बाजार के कारोबारी सेशन में टॉप गेनर भी रहे।
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुले थे। बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में हुई मजबूत खरीदारी से सेंसेक्स 1200 अंकों तक उछला जबकि निफ्टी 50 में 334 अंकों की तेजी देखी गई, पर आखिरी एक घंटे में मुनाफावसूली होने से बाजार फिसलकर बंद हुए।