Mumbai : शेयर बाजार ने शुक्रवार को भी गिरावट के साथ शुरुआत रही। हालांकि, बाद में यह संभल गया और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर आ गए। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 करीब 4 अंकों के फायदे के साथ 18057 के स्तर पर था। वहीं, सेंसेक्स 42 अंकों के फायदे के साथ 60878 पर।
सेंसेक्स पर बजाज फिन सर्व, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे स्टॉक हरे निशान पर थे तो आईसीआईसीआई, इन्फोसिस, टीसीएस जैसे स्टॉक लाल निशान पर। तीस स्टॉक्स पर आधारित बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंकों की गिरावट के साथ 60698 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18052 के स्तर पर।