राज्यसभा में बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और भाजपा सांसद नीरज शेखर के बीच तीखी बहस हो गई। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर के टोकने पर खड़गे भड़क उठे और बोले, “चुप बैठ, तेरा बाप भी मेरा साथी था। तू क्या बात करता है?”
चेयरमैन धनखड़ ने दिलाया चंद्रशेखर का सम्मान
विवाद बढ़ता देख राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने दोनों को शांत रहने को कहा और चंद्रशेखर को देश के बड़े नेताओं में से एक बताते हुए खड़गे से बयान वापस लेने को कहा। इस पर खड़गे ने सफाई देते हुए कहा कि वे और चंद्रशेखर साथ गिरफ्तार हुए थे, इसलिए उन्होंने यह टिप्पणी की थी।
“मैंने कभी किसी का अपमान नहीं किया” – खड़गे
खड़गे ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कभी किसी का अपमान नहीं किया। उन्होंने उल्टा भाजपा पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें “मौनी बाबा” तक कहा गया था।
महाकुंभ भगदड़ पर बयान से भी घिरे खड़गे
इससे पहले खड़गे महाकुंभ में भगदड़ को लेकर दिए अपने बयान पर भी विवादों में आ चुके हैं। उन्होंने कहा था कि “29 जनवरी को महाकुंभ में मारे गए हजारों लोगों को मेरी श्रद्धांजलि।” इस पर चेयरमैन धनखड़ ने उन्हें बयान वापस लेने को कहा था। खड़गे ने जवाब में कहा कि अगर आंकड़े गलत हैं तो सरकार स्पष्ट करे, और गलती साबित होने पर वे माफी मांग लेंगे।