शशि थरूर बोले- कांग्रेस छोड़ NCP में नहीं जा रहा:केरल NCP अध्यक्ष ने कहा था- कांग्रेस उन्हें नजरअंदाज कर रही, पार्टी में स्वागत है

Front-Page Politics

नई दिल्ली :- अक्टूबर में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के बाद से ही कांग्रेस सांसद शशि थरूर के पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। खबरें थीं कि थरूर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो सकते हैं। हालांकि थरूर ने इससे साफ इनकार कर दिया है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, NCP केरल के अध्यक्ष पीसी चाको ने सोमवार को एक बयान दिया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर शशि थरूर NCP में आते हैं तो हम उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। उन्हें कांग्रेस पार्टी से बाहर भी कर देती है तो भी वह तिरुवनंतपुरम के सांसद बने रहेंगे। मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि कांग्रेस थरूर को नजरअंदाज क्यों कर रही है।

थरूर बोले- मैं NCP में नहीं जा रहा हूं
थरूर ने पीसी चाको के इस बयान को खारिज करते हुए कहा कि मैं NCP में नहीं जा रहा हूं। अगर मैं वहां जा रहा हूं तो मेरा स्वागत किया जाना चाहिए, लेकिन मैं NCP में नहीं जा रहा हूं। पीसी चाको से इस मामले पर मेरी कोई चर्चा भी नहीं हुई है।

अध्यक्ष चुनाव के बाद से पार्टी से नाराज चल रहे थरूर
रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद से कहा जा रहा है कि पार्टी में शशि थरूर को नजरअंदाज किया जा रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद थरूर को बड़ी भूमिकाओं से दूर रखा जा रहा है, जिससे थरूर नाराज चल रहे हैं। अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए थरूर ने भी नामांकन भरा था। हालांकि, वह खड़गे से बड़े अंतर से चुनाव हार गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *