शीला शेखावत बोली-जयपुर पहुंची तो जौहर जरूर होगा:न्याय नहीं तो वोट नहीं के लगे नारे;सीएम से वार्ता विफल,यात्रा जारी

Rajasthan Rajasthan-Others

हनुमानगढ़:-श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद उनकी पत्नी शीला शेखावत हनुमानगढ़ से जयपुर के लिए पैदल न्याय यात्रा निकाल रही हैं। गोगामेड़ी के पैतृक गांव 5 जीजीएम से शुरू हुई पैदल न्याय यात्रा रविवार रात को भादरा कस्बे में रुकी थी। यात्रा का आज दूसरा दिन है।

दरअसल, सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ शीला शेखावत के प्रतिनिधियों की 20 मिनट चली वार्ता बेनतीजा रही। वार्ता के विफल होने के बाद यात्रा जारी रखने का निर्णय लिया गया।

गोगामेड़ी की पत्नी ने सीएम हाउस में जौहर करने की चेतावनी दे रखी है। इसके कारण पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं।

सरकार हमारी मांगें माने

महलिया गांव में राजपूत समाज की महिलाओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा कि अगर जयपुर पहुंची तो मेरा जौहर वहीं होगा, इस बात को नोटिस कर लें। सरकार हमारी मांगों को मान ले। शीला ने कहा- सुखदेव सिंह ने समाज को जागृत किया था। अब हमारी बारी है उनको न्याय दिलवाने की।