जयपुर/जोधपुर, 4 मार्च। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सूरत के शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में विगत दिनों हुई भीषण आगजनी से राजस्थान के व्यवसायियों को हुए आर्थिक नुकसान के संदर्भ में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को पत्र लिखा। उन्होंने मुख्यमंत्री का व्यापारी बंधुओं की सहायता के लिए विशेष पैकेज जारी करने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।
अपने पत्र में शेखावत ने लिखा कि मैं आपका ध्यान शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में 25 से 27 फरवरी को भीषण आग लगने की दुःखद और स्तब्ध करने वाली घटना की ओर आकर्षित करना चाहूंगा। इसमें लगभग 400 से ज्यादा दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। प्रवासी राजस्थानी व्यापारियों को तकरीबन 700-800 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इस मार्केट में बड़ी संख्या में राजस्थान के प्रवासी व्यापारी व्यवसाय करते हैं। इस हादसे में उनके जीवनभर की मेहनत जलकर राख हो गई, जिससे वे गहरे संकट में हैं।
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि आपसे आग्रह है कि राज्य सरकार द्वारा एक विशेष सहायता पैकेज की घोषणा की जाए, ताकि इस भीषण अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को राहत मिल सकें। वे पुनः अपने व्यापार को स्थापित कर सकें। शेखावत ने कहा कि मैं आशावान हूं कि भूपेंद्र भाई हमारे व्यापारी भाइयों को आर्थिक सहायता देने की मेरी सलाह पर गंभीरता से विचार करेंगे।