CM गहलोत के बयान पर शेखावत का पलटवार:कहा-जिसको जनता ने जिताया उसको कोस रहे,नकारा निकम्मा तो यह सरकार है

Jaipur Politics Rajasthan

जोधपुर:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक कार्यक्रम में ईआरसीपी के मुद्दे पर जोधपुर के सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को नकारा और निकम्मा बताया था। इस बात का जवाब देते हुए शेखावत ने जोधपुर की गांधी मैदान में हुई सभा में कहा कि जिसको जोधपुर की जनता ने जिताया है उसको मुख्यमंत्री किस अधिकार नकारा और निकम्मा कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत कहते हैं कि हमने जिसको जीत कर भेजा वह काम का नहीं, मैं पूछना चाहता हूं उन्होंने जिताया या जोधपुर की जनता ने जिताया। यह जोधपुर की जनता का अपमान है या नहीं, इस बात का जवाब जनता चुनाव में देगी और कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।

शेखावत ने आगे कहा कि राजस्थान में हुई चारों परिवर्तन यात्राओं में उनका शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है और इसमें जनता का जिस प्रकार से समर्थन में रहा है उसे लग रहा है कि राजस्थान में जो नकारा और निकम्मी सरकार है, जो भ्रष्टाचारी सरकार है उसे बदलने का राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है।

बेनीवाल तो indi अलाइंस में शामिल होंगे

नागौर की पूर्व सांसद और हाल ही में भाजपा ज्वाइन करने वाली ज्योति मिर्धा ने सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हनुमान बेनीवाल बिना आधार के बयान बाजी करते हैं। मुझ पर और मेरे दादा पर पार्टी बदलने का आरोप लगाते हैं। जबकि मौकापरस्त तो वे खुद है और समय देखकर पाला बदल लेते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे तो यह भी सूचना है कि वह जल्द ही कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA संगठन को जॉइन करने वाले हैं क्योंकि उनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा।

Up में सब बदमाश खुद ही जेल चले गए

उत्तर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 500 साल बाद और लाखों भक्तों के संघर्ष के बाद रामलला उसे स्थान पर विराजमान होंगे जहां उनका जन्म हुआ था। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कमल खिलाकर अयोध्या आने का निमंत्रण दे रहा हूं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार इसमें भ्रष्टाचार और दंगे देख कर लगता है कि राजस्थान में कोई सरकार है ही नहीं।

उन्होंने कहा कि जब से यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है तब से गुंडे अपनी जमानत कैंसिल करवा कर जेल जा रहे हैं। वहां अपराधी सरकार और पुलिस से डरते हैं।