शेखावत का प्रयास रंग लाया:प्रसाद योजना से श्री करणी माता मंदिर के विकास को मिले 22.57 करोड़

Jodhpur National Rajasthan


जोधपुर/ दिल्ली, 3 मार्च। बीकानेर के प्रसिद्ध श्री करणी माता मंदिर में ‘प्रसाद’ योजना के तहत 22.57 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जाएंगे। यह जानकारी केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी। उन्होंने कहा कि हम सभी सनातनी बहनों-भाइयों और विशेषकर हमारे बड़े-बुजुर्गों को यह सूचना देते हुए हर्षित हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की सरकार निरंतर तीर्थ स्थलों के विकास को लेकर कार्य कर रही है।

शेखावत ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और राजस्थान सरकार मिलकर श्रद्धालुओं की सुविधा, पर्यटन के दृष्टिगत और विशेषकर जनभावनाओं को सर्वोपरि रखते हुए विकास योजना का क्रियान्वयन करेंगे। निश्चित ही मां करणी के आशीर्वाद से सभी कार्य सफल होंगे और मंदिर की शोभा अत्यंत विशिष्ट प्रतीत होगी। गौरतलब है कि तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्द्धन अभियान (प्रसाद) योजना पर्यटन मंत्रालय के तहत साल 2014-15 में शुरू की गई थी। प्रसाद योजना का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बेहतर बनाने के लिए देश के तीर्थस्थलों को विकसित करना और उनकी पहचान कराना है। प्रसाद योजना के तहत तीर्थस्थलों और विरासत शहरों में पर्यटन की बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के लिए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को वित्तीय मदद दी जाती है।