मुंबई में आज दोनों गुटों की रैलियां , शिवसेना करती है दशहरे पर रैली
दोनों की रैलियों में जुटने वाली भीड़ करेगी अनौपचारिक फैसला
मुंबईः : 1966 यानी शिवसेना के गठन का साल, तब से ही शिवाजी पार्क में दशहरा रैली का आयोजन हो रहा है, लेकिन इस बार उद्धव ठाकरे को इसके लिए भी कानूनी संघर्ष करना पड़ा। ‘असली शिवसेना’ होने का दावा कर रहे शिंदे कैंप ने भी शिवाजी पार्क में रैली के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कोर्ट ने उद्धव के हक में फैसला सुनाया। वहीं, शिंदे गुट बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स में रैली निकालने वाला है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले गुट की MMRDA मैदान पर होने वाले रैली में 3.5 से 4 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीँ ठाकरे गुट ने शिवाजी पार्क तक लोगों को लाने के लिए 700 बसें बुक की है और यह दावा किया जा रहा कि कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ेगा।
संभावनाएं जताई जा रही हैं कि दोनों नेता शस्त्र पूजा के बाद रात करीब 8 बजे भाषण दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि उद्धव के बेटे और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे पहली बार दशहरा कार्यक्रम में भाषण दे सकते हैं। वहीं, सीएम शिंदे भी पार्टी के नए झंडे का अनावरण और एक गाना जारी कर सकते हैं। इसके अलावा शिंदे की रैली में शस्त्र पूजा के लिए 50 फीट ऊंची तलवार भी रखी जाएगी।
दोनों रैलियों की देखते हुए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के पोख्ता बदोबस्त किये हैं। सूत्रों के अनुसार मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3200 अधिकारी, 15 हजार 200 पुलिसकर्मी, SRPF के 1500 जवान, होमगार्ड के 1000 जवान, 20 क्विक रिस्पॉन्स टीम्स, 15 बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड्स तैनात किए गए हैं। इनके अलावा बीकेसी में मुंबई पुलिस और ट्रैफिक के 2 हजार जवान 5-6 डीसीपी और 15 से 16 एसीपी तैनात रहेंगे।