भोपो का बाड़ा शिव मन्दिर में 151 लीटर गन्ने के ताजा रस से शिवभक्तों ने किया अभिषेक

Ajmer Rajasthan

अजमेर:-सावन मास की शिवरात्रि के मौके पर शनिवार की रात श्री बालाजी सेवा सेवा समिति की ओर से शिव मंदिर भोपों का बाड़ा में शनिवार को मन्त्रोचार द्वारा रुद्राभिषेक किया । जिसमें हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने  151 लीटर गन्ने के रस, गंगा एवं पुष्कर जल सहित अन्य द्रव्यों से ‘भोलेनाथ का अभिषेक किया।

कार्यक्रम संयोजक वार्ड 62 के निर्दलीय पार्षद नरेन्द्र तुनवाल ने बताया कि गन्ने के ताजा रस से ही महादेव का अभिषेक किया गया। इसके लिए मौके पर समिति की ओर से गन्ने का रस निकालने की मशीन लगाई गई। जिसके लिए 500 किलों गन्ने लेकर आये है और शिवभक्त मंदिर में अभिषेक किया।

ताजा गन्ने का रस के साथ बिल्व पत्र, गंगाजल और पुष्करराज का जल भी शिवभक्तों को अभिषेक करने के लिए  दिया जा रहा है।

पार्षद तुनवाल ने कहा कि हाल ही पुष्कर में संपन्न हुई ब्रहा शिवमहापुराण में कथावाचक पण्डित प्रदीप मिश्रा ने सावन मास की शिवरात्रि पर रात को शिवपूजन  मांरुद्राभिषेक करने की बात कथा में कही थी। साथ ही सावन महीने की प्रदोष तिथि शनिवार की है जिसमें शनि प्रदोष  पर शिव मन्दिरों में विशेष पूजन और अनुष्ठानआयोजित किए जा रहे हैं।

शिव मन्दिर में श्री शिवाय नमस्तुभ्यं सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया जिसमें महादेव का रुद्वाभिषेक करने आने वाले शिवभक्त अपनी सेल्फी भी ले रहे है। इस मौके पर शहर के कई महिलायें पुरुषों ने शिव मन्दिर आकर रात में महादेव का अभिषेक किया।