महाकुंभ 2025:श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े की पेशवाई,बारिश में गूंजे जयकारे

Front-Page Maha Kumbh Prayagraj 2025 National

महाकुंभ 2025 के लिए गुरुवार को श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े की आखिरी पेशवाई निकाली गई। इस पेशवाई में एक हजार से ज्यादा साधु-संत ऊंट, घोड़े और रथों पर सवार होकर शामिल हुए। पेशवाई के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई, लेकिन संत हर-हर महादेव और जय-जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे।

भव्य यात्रा का आयोजन

पेशवाई रामबाग फ्लाईओवर से शुरू होकर जानसेनगंज, चौक और घंटाघर होते हुए करीब 3 किलोमीटर की दूरी तय कर महाकुंभ के सेक्टर-20 में बने अखाड़े के शिविर में पहुंची। महंत दुर्गादास महाराज ने बताया कि इस पेशवाई में देशभर के साधु-संत शामिल हुए।

श्रद्धालुओं का जमावड़ा

महाकुंभ के पहले स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। कल, 13 जनवरी को पहला शाही स्नान है, जिसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले के क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। सड़कों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

धार्मिक आस्था का अद्भुत नज़ारा

पेशवाई के दौरान बारिश भी साधु-संतों और श्रद्धालुओं की आस्था को नहीं डिगा सकी। जयकारों और धार्मिक उत्साह के साथ यह पेशवाई महाकुंभ की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परंपरा को प्रदर्शित करती है।