श्री सारस्वत ब्राह्मण धर्मशाला पुष्कर राज प्रबंधक सभा के निर्विरोध चुनाव संपन्न,भंवरलाल ओझा अध्यक्ष और महेश ओझा बने सचिव

Ajmer Rajasthan

अजमेर:-पुष्कर में स्थित  सारस्वत समाज की श्री सारस्वत धर्मशाला  की प्रबंधक सभा की रविवार को आमसभा आयोजित की गई। जिसमें देशभर से आए सारस्वत समाज के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।

श्री सारस्वत धर्मशाला  की प्रबंधक  सभा की आम सभा में श्री सारस्वत धर्मशाला पुष्कर राज प्रबंधक कमेटी के सरंक्षक  और पूर्व अध्यक्ष रघुनाथदास मोठ और मोतीलाल ओझा द्वारा सर्वसम्मित से  नागौर के भंवरलाल ओझा को  अध्यक्ष और महेश ओझा को सचिव तथा जोधपुर के गोपाल ओझा को कोषाध्यक्ष  बनाने का प्रस्ताव रखा।  इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमति प्रदान की गई। इस अनुमति के साथ ही तीनों के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गई।

सारस्वत धर्मशाला पुष्कर राज प्रबंधक कमेटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण किया । 

नवनिर्वाचित सारस्वत धर्मशाला प्रबंध समिति के  सचिव महेश ओझा ने कहा कि अब किसी भी प्रकार का भ्रष्ट्राचार सहन नही किया  जाएगा।  उन्होंने पूर्व में कमेटी में भष्ट्राचार कर गबन किया है उसकी जाँच की  जाएगी।

श्री सारस्वत धर्मशाला प्रबंधक कमेटी को मिली शिकायतो  और गबन के मामलों में पिछली कार्यकारणी को भंग कर आम सभा द्वारा  नए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से निर्वाचन किया गया।

इस मौके पर सभी सारस्वत ब्राह्मण समाज  के लोगों नेनवनिर्वार्चित पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाई और बधाई प्रधान की साथ ही समाज के लोगों ने आश्वासन दिया कि वह भी सारस्वत धर्मशाला के विकास में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।