जयपुर:-श्री श्याम सत्संग मण्डल समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में जयपुर से खाटूधाम की विशाल पदयात्रा शनिवार सुबह 11 बजे राजधानी के चौगान स्टेडियम के समीप स्थित श्याम सत्संग भवन से धूमधाम के साथ रवाना किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी गोकुलदास माहेश्वरी ने कहा कि समिति की तरफ से खाटूधाम की पदयात्रा रवाना करना बहुत सुखद है। इस पदयात्रा में शामिल होने वाले सभी भक्तगणों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि काले हनुमानजी मंदिर के महन्त गोपालदास महाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम सत्संग मण्डल समिति ट्रस्ट की तरफ से खाटूधाम की 57वीं पदयात्रा रवाना की गई है। इस कार्यक्रम के संयोजक श्यामदास मन्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पदयात्रा को रवाना करने से पहले अतिथियों के हाथों यात्रा के रथ में विराजमान खाटू श्याम बाबा का पूजन कर आरती उतारी गई। इसके बाद 21 तोपों की गर्जना के साथ सभी का अभिवादन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद भक्तगणों पर ड्रोन के जरिए पुष्प वर्षा भी की गई। पदयात्रा के दौरान हजारों सेवक नाचते गाते व श्याम बाबा का गुणगान करते खाटू नगरी के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर समाजसेवी पंकज सोमानी, गिरीश बानवाला, बनवारी गोयल, विनोद गोयल, शिरीष जैन, आनन्द जिंदल, सुनील रिंगसरिया, जयकिशन आबासिया, बंटी घाटवाला व पवन समोदिया सहित अन्य मौजूद रहे।