एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक:हाईकोर्ट से 16 ट्रेनी एसआई को मिली जमानत,हैंडलर सुरेश साहू की याचिका खारिज

Jaipur Rajasthan

राजस्थान एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट ने बुधवार को 16 ट्रेनी एसआई को जमानत दे दी है। जस्टिस गणेशाराम मीणा की अदालत ने इन सभी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। इन पर आरोप था कि इन्होंने परीक्षा से करीब डेढ़ घंटे पहले हैंडलर सुरेश साहू के मोबाइल फोन पर पेपर देखा था।

हैंडलर सुरेश साहू की याचिका खारिज

हाईकोर्ट ने हैंडलर सुरेश साहू की जमानत याचिका खारिज कर दी। इससे पहले, हाईकोर्ट ने 10 अन्य ट्रेनी एसआई को भी जमानत दी थी।

जमानत पाने वाले ट्रेनी एसआई

आरिपियों के वकील वेदांत शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट ने ट्रेनी एसआई विवेक भांभू, श्रवण कुमार विश्नोई, रेणु कुमारी, नरेश कुमार, अजय विश्नोई, नारंगी कुमारी, दिनेश कुमार, सुरेंद्र कुमार बगड़िया, दिनेश विश्नोई, मालाराम, सुभाष विश्नोई, प्रियंका कुमारी, राकेश, मंजू देवी, सुरजीत सिंह यादव और गोपीराम जांगू को जमानत दी है।

मास्टरमाइंड यूनिक भांभू का भाई भी शामिल

पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड यूनिक भांभू के छोटे भाई विवेक भांभू को भी जमानत मिल गई है। गिरफ्तारी के दौरान चूरू स्थित उनके घर पर कार्रवाई करते हुए नगर परिषद ने अवैध निर्माण को गिराया था।

50 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार, 26 को जमानत

एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में बड़े पैमाने पर धांधली सामने आई थी। अब तक एसओजी 50 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से 26 को जमानत मिल चुकी है। अप्रैल 2023 में एसओजी ने पहली बार इस मामले में गिरफ्तारी की थी।

आरपीएससी के पूर्व सदस्य भी शामिल

पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका, उनके बेटे देवेश राईका और बेटी शोभा राईका की भी गिरफ्तारी हुई थी। रामू राम ने अपने बच्चों के लिए परीक्षा से छह दिन पहले ही पेपर की व्यवस्था करवाई थी और उन्हें तैयारी कराई गई थी।

एसओजी की जांच में पता चला कि रामू राम को यह पेपर तत्कालीन आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा ने दिया था। कटारा को भी जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया था।

जांच जारी

एसआई भर्ती पेपर लीक मामले की जांच अभी जारी है। एसओजी के रडार पर और भी ट्रेनी एसआई हैं, जो इस धांधली से जुड़े हो सकते हैं।