गोविंद सिंह डोटासरा पर ED Raid के विरोध में सीकर और लक्ष्मणगढ़ कस्बा बंद,तेजा सेना और कांग्रेस कार्यकताओं ने किया प्रदर्शन

Jaipur Rajasthan

सीकर:-प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के यहां ईडी की रेड के विरोध में और गोविंद सिंह डोटासरा के पक्ष में आज सीकर में विरोध हो रहा है। कल भी देर शाम तक प्रदर्शन चल रहा था और आज सवेरे विरोध स्वरूप सीकर में दो बड़े कस्बे बंद कर दिए गए हैं। बाजार बंद करा दिए गए हैं और विरोध किया जा रहा है। सीकर में सीकर और लक्ष्मणगढ़ कस्बा बंद किया गया है। डोटासरा लक्ष्णणगढ़ से ही विधायक हैं और उनको फिर यहीं से टिकट मिला है। इस विरोध के चलते लोकल पुलिस भी एक्टिव है।

सीकर में तेजा सेना और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये बंद कराया है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि कल देर शाम तक ईडी की टीम ने रेड की, वे क्या लेकर गए, क्या जब्त किया… इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई। यह सभी को पता है कि यह सब चुनाव को देखते हुए रंजिशवश किया जा रहा है। उधर इस रेड के बाद तमाम बड़े नेता भी ईडी के विरोध में हैं। सीएम ने कहा कि हमने गारंटी दी जनता को तो अगले ही दिन रेड हो गई।

हम आज भी पांच गारंटी देने वाले हैं, अब देखते हैं क्या होता है। ईडी की रेड के बाद तमाम कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि हम डरने वाले नहीं हैं। धर हुड़ला के घर भी छापा पड़ा है और इसे लेकर भी हुड़ला विरोध कर रहे हैं। फेसबुक पर लाइव आकर इस रेड के बारे में कल रात उन्होनें जानकारी दी और बताया कि ये रेड किस बीजेपी नेता के कारण हुई है।